
जबलपुर (जयलोक)। बारिश के कारण वन्य जीवों का रिहायशी इलाकों में प्रवेश देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले पनागर के पास तालाब में एक मगरमच्छ देखने को मिला था तो वहीं देर रात बघराजी के गांव में एक 6 फुट का मगरमच्छ देखा गया। ग्रामीणों ने मगर को देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वहीं मगर घरों में ना प्रवेश करे इसलिए सभी ने अपने अपने दरवाजे बंद कर लिए। ग्रामीणों का कहना है कि वन परिक्षेत्र कुंडम के बघराजी में बीती रात 6 फुट का मगरमच्छ गांव में घुस गया। मगरमच्छ की चहलकदमी को देख ग्रामीणों को यह भय सता रहा था कि कही यह मगर उनके घर में ना घुस जाए। मगरमच्छ पर नजरें रखने के लिए रात भर ग्रामीणों ने जाग कर गुजारी। आज सुबह पहुँची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने अपना काम शुरू किया और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और खंदारी जलाशय में छोड़ा गया। यह मगर आदीवासी छात्रावास के सामने रात 1.30 बजे देखा गया था। ग्रामीणों ने बताया कि टिकिरिया गांव से कुछ दूरी पर एक बड़ा नाला है। इसी नाले से होते हुए मगरमच्छ गांव में घुसा। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों कई बार मगरमच्छ गांव में घुस चुके हैं लेकिन इस बार गाँव में घुसे मगरमच्छ का आकार काफी बड़ा है।


Author: Jai Lok
