जबलपुर (जयलोक)
डिंडौरी में बच्चा चोरी के आरोपी में पकड़े गए युवक के मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस युवक को कल तक ग्रामीण और पुलिस आरोपी मान रही थी और बच्चों के चोरी होने और बेचे जाने के मामले में बड़े गिरोह की आशंका जाहिर कर रही थी। उसमें अब पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक मानसिक रोगी है जिसकी दिमागी हालत ठीक ना होने से उसे यह समझ नहीं आया कि उसने क्या क्या बयान ग्रामीणों और पुलिस को दिए हैं। इस संबंध में डिंडौरी की शहपुरा पुलिस ने खुलासा किया है कि दिमागी रूप से कमजोर युवक जबलपुर की ओर जा रहा था लेकिन इस बीच उसे पकड़ लिया गया।
शहपुरा थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने बताया कि आरोपी का नाम राहुल है जो बघराजी का रहने वाला है। आरोपी कल उस वक्त पकड़ा गया जब वह एक पाँच साल की बच्ची को बहलाफुसला ले जाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच ग्रामीणों की नजर आरोपी पर पड़ी और उसे पकड़ लिया गया। इस दौरान राहुल के साथ उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। लेकिन डिंडौरी पुलिस अब इस मामले में कुछ और बात ही कह रही है। उनका कहना है कि पकड़े गए युवक पर लगाए गए आरोप झूठे हंै। दिमागी रूप से कमजोर यह युवक एक निर्माणाधीन मकान में काम करता है। जिसकी दिमागी हालत को देखते हुए काम से निकाल दिया गया था और उसे वापस जबलपुर भेजा जा रहा था। इसी बीच कुछ बालिकाएं नहा रहीं थी, जिसे देख राहुल उस ओर चला गया और बालिकाओं से बात करने लगा।
वीडियो को बताया झूठा
थाना प्रभारी मरकाम ने वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में कहा कि वीडियो में जो भी बातें राहुल द्वारा बोली गईं हैं वह सभी झूठी हैं। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों के दबाव में आकर आरोपी ने यह बयान दिए।
अचानक बदला पुलिस का बयान
वीडियो में आरोपी साफ साफ अपना जुर्म कबूल करता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन इसके बाद भी पुलिस युवक को निर्दोष बताकर उसे दिमागी रूप से कमजोर बता रही है।
चाइल्ड टे्रफकिंग के हो सकते हैं कई खुलासे
पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रोगी है जो ग्रामीणों के दबाव में आकर झूठ बोल रहा है। अचानक पुलिस के बदले इस बयान से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का भी आरोप है कि पकड़े गए युवक ने बच्चो को चोरी करने और बेचने का बड़ा खुलासा किया है। लेकिन अब पुलिस उसे मानसिक रोगी बता रही है। अगर इस मामले में जाँच की जाएत तो चाइल्ड टे्रफकिंग के मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
इनका कहना है
पकड़ा गया युवक मानसिक रोगी है, जो पूछताछ में सही जवाब नहीं दे पा रहा है। जाँच के दौरान पाया गया कि युवक मानसिक रोगी है और यहां एक निर्माणाधीन मकान में काम करने आया था। लेकिन उसकी मानसिक हालत को देखते हुए उसे काम से बाहर निकाल दिया।
शिवलाल मरकाम, थाना प्रभारी शहपुरा, डिंडौरी