जबलपुर (जयलोक)। बकायादारों द्वारा राशि जमा ना करने पर अब जेडीए द्वारा सख्त कदम उठाया जा रहा है। ऐसे बकायादारों के कार्यालयों में तालाबंदी की जा रही है। वहीं आगे भी ऐसे लोगों पर कार्रवाही जारी रहेगी जो बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं। जेडीए सीईओ दीपक वैद्य का कहना है कि बड़े बकायादारों की सूची लंबी है जो सालों से किराया जमा नहीं कर रहे हैं। इन्हें कई बार नोटिस भी दिया जा चुका है लेकिन ना तो नोटिस का जवाब दिया गया ना ही किराया जमा किया जा रहा है। जिसके बाद अब जेडीए एक्शन मोड में आ गया और कार्यालयों पर तालाबंदी की जा रही है। जबलपुर विकास प्राधिकरण ने बड़े बकायादारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। जेडीए सीईओ दीपक वैद्य के निर्देश पर प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी एवं यंत्रियों द्वारा अनेक नोटिस दिये जाने के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं करने की वजह से योजना क्रमांक 18 सिविक सेंटर के अंतर्गत ब्लॉक नं. 08, स्थित फ्लोर क्रमांक 1 में तालाबंदी की गई। बकायादार को नोटिस दिया गया है कि बकाया राशि प्राधिकरण कोष में जमा करें, अन्यथा राशि की वसूली जेडीए आर.आर.सी. के माध्यम से करेगा। जेडीए सीईओ दीपक वैद्य ने जेडीए के किरायेदारों एवं लीज धारियों से अपील की है कि वे बकाया राशि शीघ्र जमा करावे, अन्यथा जेडीए सख्त कार्यवाही करने के लिये बाध्य होगा।
ब्रिज निर्माण कार्य से 6 माह के लिए बंद रहेगा मार्ग
योजना क्रमांक-64 एवं 65 के विकास के चरण में तथा जनहित में जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा योजना क्रमांक-41 होते हुये योजना क्रमांक-65 में जाने वाले मार्ग में आने वाले नाले के ऊपर ब्रिज का निर्माण कार्य 16 जनवरी से प्रारम्भ किया जा रहा है। ब्रिज निर्माण कार्य के कारण योजना क्रमांक-41 से बहहा, कचनारी, रेगवा को जाने वाला मार्ग 16 जनवरी से 15 जून तक बंद रहेगा। अत: इस मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीर इस अवधि में वैकल्पिक मार्ग ग्रीन वैली स्कूल (रैगवा) के पास से पाटन बायपास का उपयोग कर सकेंगे।
लाखों में है किराया
जेडीए सीईओ दीपक वैद्य ने बताया कि यह किराया कर्मियल बिल्डिंग का है। यहां किराए पर दुकानें लेेने वाले किराएदारों ने सालों से किराया नहीं दिया। एक अनुमान के मुताबिक जेडीए को एक किराएदार से करीब दस से 12 लाख रूपये की राशि वसूलनी है। वसूली के लिए अब जेडीए तालाबंदी कर रहा है।
इनका कहना है
ऐसे कई बड़े बकायादार हैं जो जेडीए की कर्मिशियल दुकानों को किराए पर लेकर किराया देने में आनाकानी कर रहे हैं। करीब दस से 12 लाख रूपये एक किराएदार से वसूलने है। जब किराएदारों ने किराया जमा करने में आनाकानी की तो ऐसे में जेडीए द्वारा अब तालाबंदी की जा रही है।
दीपक वैद्य, सीईओ जेडीए
![Jai Lok](https://secure.gravatar.com/avatar/47b82cb127ede5c425d568356794875f?s=96&r=g&d=https://jailok.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)