जबलपुर (जयलोक)। क्रीड़ा भारती एवं जबलपुर नगर निगम के तत्वाधान में मध्य प्रदेश गन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23 मार्च को ब्रिटिश फोर्ट स्कूल तेवर में किया जा रहा है। अब तक लगभग 300 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है जिसमें जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, मुंबई, दिल्ली एवं कई स्थानों से प्रतियोगियों के फॉर्म प्राप्त किए गए हैं। इस प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 17, 18 एवं 19 मार्च को किया जा रहा है। प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 23 मार्च को आयोजित होगा।
मंत्रीद्वय होंगे शामिल
इस कार्यक्रम के उद्घाटन के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री उदय राव प्रताप सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कैलाश गुप्ता करेंगे। कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री राकेश सिंह लोक निर्माण विभाग के द्वारा की जाएगी। क्रीड़ा भारती के संरक्षक अंतरराष्ट्रीय प्रेरक डॉ. अनुराग सोनी ने बताया कि पहली बार जबलपुर में इतने बड़े स्तर पर गन शूटिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में केवल 12 से 18 वर्ष के बच्चे ही भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है। क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय संयोजक अनंत डी के उपाध्याय, प्रकाश धीरावाणी एवं नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज के द्वारा बताया गया कि यह जबलपुर के लिए एक सराहनीय प्रयास है जो कि खिलाडिय़ों के मनोबल को और आगे बढ़ाएगा एवं जबलपुर खेल की दृष्टि से मध्य प्रदेश में आगे बढ़ेगा।
पुलिस पर फिर हमला, मारपीट की सूचना पर पहुँची टीम से हथियार छीनने की कोशिश
