Download Our App

Home » जीवन शैली » बड़ों से तो मिल लिए नए आयुक्त, अब जमीनी स्तर के लोगों से पहुँचे मुलाकात करने, स्वास्थ्य अधिकारी ने दी शहर में चल रही सफाई व्यवस्था की जानकारी

बड़ों से तो मिल लिए नए आयुक्त, अब जमीनी स्तर के लोगों से पहुँचे मुलाकात करने, स्वास्थ्य अधिकारी ने दी शहर में चल रही सफाई व्यवस्था की जानकारी

जबलपुर (जयलोक)।24 घंटे पहले नगर निगम जबलपुर के नए कमिश्नर राम प्रकाश अहिरवार ने पदभार ग्रहण कर लिया है कल का दिन उनका शहर के वरिष्ठ और बड़े अधिकारियों से मिलने में निकला। सबकी प्राथमिकताएं सुनी और शहर से संबंधित जरूरतों को जाना। निगमायुक्त आज सुबह शहर के कुछ क्षेत्रों में भ्रमण करने निकल पड़े। नगर निगम के आयुक्त पद पर आने वाले अधिकारियों के लिए बहुत आवश्यक है कि वह शहर की भौगोलिक स्थिति से भली भांति जल्द से जल्द परिचित हो जाएं।

यह आगे की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में बड़ा कारगर साबित होता है। आज सुबह आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार स्वास्थ्य अधिकारी अंकित बर्मन और अन्य टीम सदस्यों के साथ सिविल लाइन क्षेत्र, सिविक सेंटर, रानीताल जीटी और कम्पोस्ट प्लांट  में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुँचे। स्वच्छता बनाए रखने, सीएंडडी सामग्री हटाने और अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च रैंकिंग प्राप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सफाई और स्वच्छता से संबंधित जो भी कार्य चल रहे हैं उनकी पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था की सबसे मजबूत कड़ी सफाई मित्रों से भी आयुक्त ने सीधे संवाद किया।उद्देश्य था उनकी समस्याओं को जानना और सफाई व्यवस्था को और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। इस बारे में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों की क्या राय है क्या सुझाव है उसे भी नव आयुक्त अहिरवार ने सुना और वस्तु स्थिति को जाना।

आयुक्त श्री अहिरवार 2 साल सागर नगर निगम के भी कमिश्नर रह चुके हैं इसके अलावा वर्तमान में वे इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। शहरी क्षेत्र में कार्य करने का उनका अनुभव है। जबलपुर में अभी कार्य करने की असीम संभावना है। आयुक्त श्री अहिरवार का पुराना अनुभव यहां काम आएगा।

स्वच्छता की गाडिय़ों को भी स्वच्छ रखने के निर्देश- निगमायुक्त आज सुबह-सुबह स्वास्थ्य अमले के साथ रानीताल जी.टी. और कंपोस्ट प्लांट निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार पहुंचे, जहां उन्होंने प्लांट की जानकारी ली और व्यवस्थित रिकार्ड रखने के अलावा रख रखाव उत्तम रखने के निर्देश दिए। उन्होंने 4 संभागों के वार्डों में भी सघन रूप से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कचरा गाडिय़ों को भी स्वच्छ रखने एवं अलग-अलग कंपार्टमेंट में कचरा एकत्रित कर डंप करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष स्वच्छता की रैंकिंग में सुधार के लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत है।उन्होंने सी.एन.डी. मटेरियल को भी व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के मौके पर अपर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी और सभी संबंधित जोन के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

 

दीपक सक्सेना जनसंपर्क आयुक्त , राघवेन्द्र सिंह और प्रीति यादव ने संभाला कलेक्टर का पदभार

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » बड़ों से तो मिल लिए नए आयुक्त, अब जमीनी स्तर के लोगों से पहुँचे मुलाकात करने, स्वास्थ्य अधिकारी ने दी शहर में चल रही सफाई व्यवस्था की जानकारी
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket