जबलपुर (जयलोक)। माढ़ोताल अंतर्गत हुई एक हत्या के मामले में सोशल मीडिया पर धमकी भरा एक वीडिया वायरल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो गैंगवार की घटना को जन्म दे सकता है। दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में अजय उर्फ गोलू गिरी गोस्वामी की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर गोलू के साथियों ने हत्या का बदला लेने की धमकी दी है, जिससे पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।
इस मामले में गोलू की हत्या के बाद उसके साथियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें वे अपने साथी की मौत का बदला लेने की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में युवक लाठी-डंडों के साथ दुकानों, ठेले-टपरों पर तोडफ़ोड़ करते और गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से शहर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई है और गैंगवार की संभावना बढ़ गई है।
दो गुटों में हुए विवाद में हुई थी हत्या
26 दिसंबर की रात को दो गुटों में विवाद हुआ था। जिसमें चाकूबाजी में गोलू गिरी की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद इलाके के लोग आक्रोशित लोगों ने लाश रखकर आईटीआई इलाके में चक्का जाम भी किया था। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी।
वीडियो की हो रही जाँच
पुलिस के सामने यह मामला आते ही पुलिस सतर्क हो गई है। दो गुटों दोबारा विवाद ना हो इसके लिए पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले युवकों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
![Jai Lok](https://secure.gravatar.com/avatar/47b82cb127ede5c425d568356794875f?s=96&r=g&d=https://jailok.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)