जबलपुर (जयलोक)
लगातार बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में हो रही बारिश के कारण बरगी बांध अपनी क्षमता के अनुरूप 100 प्रतिशत तक भर चुका है। पहले तीन गेटों को और अधिक खोला गया था लेकिन लगातार हो रही पानी की आवक को देखते हुए बांध प्रबंधक ने यह फैसला किया है कि पानी की मात्रा और अधिक छोड़ी जाएगी। इसी क्रम में आज दोपहर 3 बजे बरगी बांध के 7 गेट कुल 1.07 मी की ऊँचाई तक खोल दिये गए हैं। बांध प्रबंधन के अनुसार सभी नर्मदा घाटों पर सतर्क रहने की सूचना कर दी गई है और गेट खोले जाने से नर्मदा के घाटों में 6 फीट तक पानी का स्तर पड़ सकता है। नर्मदा किनारे रहने वाले सभी लोगों को हिदायत दी गई है कि वह नदी के पास न जाए और घाट के क्षेत्र से भी दूर रहें।