
जबलपुर (जयलोक)। शहर व आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर बरगी बाँध पर दिखने लगा है। बाँध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण आज बरगी बाँध के गेटों से पानी की निकासी बढा दी गई है। दो गेट और खोल दिए गए हैं।

बरगी बाँध से छोड़े जा रहे पानी से नर्मदा तटों पर जलस्तर तीन फीट तक बढ़ जाएगा। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आज सुबह 11 बजे इससे वर्षा जल निकासी की मात्रा 10 हजार 595 क्यूसेक से बढ़ाकर 40 हजार 259 क्यूसेक की गई है। जिसके लिए आज 1.21 मीटर की औसत ऊंचाई तक सात जल द्वारों से पानी की निकासी की जा रही है।
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध राजेश सिंह गौंड के अनुसार बरगी बांध के ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण गुरुवार 24 जुलाई की रात 8 बजे इसका जल स्तर 419 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय बांध में 36 हजार 868 क्यूसेक वर्षा जल प्रवेश कर रहा था। जिसके कारण बांध के दो गेट खोलने के साथ जल निकासी की मात्रा बढ़ा दी गई है। बांध के ऑपरेशनल मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक इसका जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना प्रस्तावित है।

Author: Jai Lok







