
जबलपुर जय लोक अपडेट।

जबलपुर बरगी बांध के गेटो से जल निकासी के संबंध में सभी को यह सूचित किया जाता है कि बरगी बांध के जल भराव वाले क्षेत्रों में लगातार अनवरत बारिश होने से बरगी बांध में जल की आवक होने से जल स्तर को नियंत्रित हेतु दिनांक 06/07/24 दोपहर 12/00 बजे बांध से 5000 क्यूमेक जल निकासी किया जाना है । जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर 4 से 5 फीट पानी की बढोत्तरी होगी। सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के घाटों/तटीय क्षेत्रो से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है। उक्त जानकारी जिला प्रशासन और प्रभारी बाढ नियंत्रण केंद्र के माध्यम से दी गई है।

Author: Jai Lok
