Download Our App

Home » जीवन शैली » बरगी बांध के गेटों के खुलने से नर्मदा का जलस्तर 10 से 12 फुट बढ़ जाएगा

बरगी बांध के गेटों के  खुलने से नर्मदा का जलस्तर 10 से 12 फुट बढ़ जाएगा

जबलपुर (जयलोक)। बरगी के रानी आवंती बाई बाँध में लगातार हो रही बरिश से बाँध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बढ़ते जल स्तर की वजह से बाँध के गेटों को क्रमश: खोलकर पानी का जलस्तर कम किया जा रहा है। अभी तक बरगी बाँध के कुल 15 गेटों को खोला जा चुका है। इन गेटों के खुल जाने से अब नर्मदा नदी में पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यह चेतावनी दी गई है कि अब नर्मदा का जलस्तर एकदम दस से 12 फुट बढ़ सकता है। आज प्रात: 8 बजे बाँध का जल स्तर 420.05 एम आंका गया। वर्तमान मे बांध की जल उपयोगी क्षमता 2464 एमसीएम (77.48 प्रतिशत) है। वर्तमान मे बांध में पानी की आवक 4760 क्यूसिक है। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी तथा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही निरन्तर वर्षा से बांध में जल की आवक को देखते हुए बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज रविवार को रात्रि 8 बजे जल की निकासी को 3177 क्यूसिक से बढाकर 4498 क्यूसिक किया जायेगा। अब 15 जल द्वार 2.16 मीटर औसत ऊचाई पर खुले रहेंगे। जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर 10 से 12 फीट पानी की बढोत्तरी होगी। सर्वसाधारण से माँ नमज़्दा के घाटों/तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है।

 

2 करोड़ की लागत से हनुमानताल तालाब में कराये जा रहे हैं सौन्दर्यीकरण के कार्य, निगम प्रशासन का दावा अभी तक ठेकेदार को मात्र 12 लाख 56 हजार रूपये का भुगतान हुआ, भ्रष्टाचार जैसी कोई बात नहीं

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » बरगी बांध के गेटों के खुलने से नर्मदा का जलस्तर 10 से 12 फुट बढ़ जाएगा
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket