
जबलपुर (जयलोक)। बरगी के रानी आवंती बाई बाँध में लगातार हो रही बरिश से बाँध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बढ़ते जल स्तर की वजह से बाँध के गेटों को क्रमश: खोलकर पानी का जलस्तर कम किया जा रहा है। अभी तक बरगी बाँध के कुल 15 गेटों को खोला जा चुका है। इन गेटों के खुल जाने से अब नर्मदा नदी में पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यह चेतावनी दी गई है कि अब नर्मदा का जलस्तर एकदम दस से 12 फुट बढ़ सकता है। आज प्रात: 8 बजे बाँध का जल स्तर 420.05 एम आंका गया। वर्तमान मे बांध की जल उपयोगी क्षमता 2464 एमसीएम (77.48 प्रतिशत) है। वर्तमान मे बांध में पानी की आवक 4760 क्यूसिक है। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी तथा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही निरन्तर वर्षा से बांध में जल की आवक को देखते हुए बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज रविवार को रात्रि 8 बजे जल की निकासी को 3177 क्यूसिक से बढाकर 4498 क्यूसिक किया जायेगा। अब 15 जल द्वार 2.16 मीटर औसत ऊचाई पर खुले रहेंगे। जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर 10 से 12 फीट पानी की बढोत्तरी होगी। सर्वसाधारण से माँ नमज़्दा के घाटों/तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है।

Author: Jai Lok







