
जबलपुर (जयलोक)।पुलिस रिकॉर्ड में एक निगरानी शुदा बदमाश जिस पर एक दर्जन से अधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं, उसके द्वारा दहशत फैलाने और अपना रौब झाडऩे के उद्देश्य से अपने जन्मदिन की पार्टी में केक कटिंग के दौरान कैमरे के सामने कई राउंड हवाई फायरिंग लाइसेंसी हथियारों से की गई। पिस्तौल और दो नाली बंदूक का उपयोग वीडियो में साफ -साफ नजर आ रहा है। यह मामला है खमरिया थाना अंतर्गत डुमना रोड पर एक मैगी प्वाइंट में जन्मदिन का जश्र मनाने के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमेेंं बदमाश और उसके गुर्गे गोलियां चला रहे हंै। बदमाश एक सत्तारूढ़ दल के नेता का करीबी बताया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना तीन फरवरी की रात की बताई जा रही है।
पुलिस तक भी यह जानकारी पहुँची है कि वायरल वीडियो में रामरूद्र यादव निवासी गधेरी का दो फरवरी को उसका जन्मदिन था। जिसे मनाने के लिए तीन फरवरी की रात को उसके गुर्गे डुमना रोड पर स्थित अपने रिश्तेदार भाई के मैगी की दुकान पर जुटे थे। जहां पर रात को केक काटने के बाद जमकर हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग का वीडियो अब वायरल हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वीडियो में आपराधिक छवि के लोगों द्वारा चलाए जा रहे तमंचे लाइसेंसी है। पुलिस वीडियो की जाँच कर कार्रवाई की बात कह रही है हालांकि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। हवाई फायरिंग वाले वीडियो में नजर आ रहे लोग अवैध खनन से भी जुड़े हुए हैं। इन लोगों के खिलाफ तिलवारा, गढ़ा और चरगवां थाना क्षेत्र में अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

इनका कहना है-
युवक द्वारा जन्मदिन पार्टी पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि हर्ष फायरिंग की गई है। मामला खमरिया क्षेत्र का है। जिसमें खमरिया पुलिस द्वारा आरोपी को थाने बुलाया गया है। इस मामले में हर्ष फायरिंग करने वाले युवक पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
प्रदीप शेंडे, एएसपी

Author: Jai Lok
