Download Our App

Home » अपराध » बांग्लादेश की हालत बत्तर 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और मंदिरों को बनाया निशाना

बांग्लादेश की हालत बत्तर 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और मंदिरों को बनाया निशाना

ढाका।
बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी भी जारी है। भीषण आगजनी के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोडऩे के बाद भी प्रदर्शनकारी सडक़ों पर डटे हुए हैं। वहीं, हालात इतने बदतर हो गए है कि देश में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। भीड़ ने यहां के कम से कम 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमला किया और उनके कीमती सामान भी लूट लिए। वहीं, देशभर में कम से कम चार मंदिरों में भी तोडफ़ोड़ की गई है। जेसोर में एक होटल में उपद्रवियों ने आग लगा दी, जिसमें आठ लोगों की जलकर मौत हो गई और 84 अन्य घायल हो गए।
इन लोगों के घरों और दुकानों को बनाया निशाना
प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने कल शाम तेलीपारा गांव में लालमोनिरहाट पूजा उद्यापन परिषद के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय के घर में तोडफ़ोड़ की और लूटपाट की। इतना ही नहीं, पूजा उद्यापन परिषद के नगर पालिका सदस्य मुहिन रॉय के स्वामित्व वाली एक कंप्यूटर की दुकान में भी तोडफ़ोड़ की और लूटपाट की। इसके अलावा, जिले के कालीगंज उपजिले के चंद्रपुर गांव में चार हिंदू परिवारों के घरों में लूटपाट की गई।
लोगों का छलका दुख
भयावह का अंदाजा इस बात का लगा सकते हैं कि हाटीबंधा उपजिला के पुरबो सरदुबी गांव में कल रात 12 हिंदू घरों को जला दिया गया। वहीं, सदर उपजिला में कई हिंदू घरों में तोडफ़ोड़ और लूटपाट की गई। जब पत्रकारों ने ओइक्या परिषद के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव मोनिंद्र कुमार नाथ से बात की, तो उनका दुख छलक आया। नाथ ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे अपने समुदाय पर इस तरह के हमले देखेंगे। उन्होंने कहा, ऐसा कोई इलाका या जिला नहीं बचा है, जहां सांप्रदायिक हमले न हुए हों। हमें घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमलों के बारे में देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार खबरें मिल रही हैं। लोग रो रहे हैं, कह रहे हैं कि उन्हें पीटा जा रहा है और उनके घरों और व्यवसायों को लूटा जा रहा है।
उपद्रवियों का जेल पर धावा 500 कैदियों को छुड़ाया
बांग्लादेश के शेरपुर जिला जेल में उपद्रवियों ने धावा बोल दिया और करीब 500 कैदियों को जेल से भगाने में मदद की. सोमवार को कर्फ्यू के बीच लाठी-डंडों और हथियारों से लैस स्थानीय भीड़ ने जुलूस निकाला. इस दौरान भीड़ ने शहर के दमदमा-कालीगंज इलाके में स्थित डिस्ट्रिक्ट जेल पर धावा बोल दिया. उपद्रवियों ने जेल का गेट तोड़ दिया और आग लगा दी।
बांग्लादेश के हालात पर जयशंकर ने राज्यसभा में दिया बयान
बांग्लादेश के हालात पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा को जानकारी दी। राज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, हमारी समझ यह है कि सुरक्षा प्रतिष्ठानों के नेताओं के साथ बैठक के बाद, ही प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया। बहुत कम समय में, उन्होंने कुछ समय के लिए भारत आने की मंज़ूरी मांगी। वे कल शाम दिल्ली पहुँचीं। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि 19 हजार भारतीय बांग्लादेश में मौजूद हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वह ढाका की सेना के संपर्क में हैं।
सर्वदलीय बैठक में राहुल ने कही ये बात
बांग्लादेश मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत की विदेश नीति के भविष्य को लेकर चिंता जताई, खास तौर पर बांग्लादेश में हाल ही में हुई घटनाओं के मद्देनजर। सरकार द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद गांधी ने राष्ट्रीय हित में उठाए गए कदमों के प्रति अपना समर्थन जताया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या इस घटना में विदेशी ताकतें शामिल थीं और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में चिंता जताई, जिसमें उनकी संपत्तियों पर हमलों की रिपोर्ट का हवाला दिया गया।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » बांग्लादेश की हालत बत्तर 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और मंदिरों को बनाया निशाना
best news portal development company in india

Top Headlines

शरत तिवारी : कौतुकों के सरताज

(जयलोक)। वे इन्कम टैक्स कमिश्नर पिता के तीन बेटों में उच्च सबसे बड़े बेटे थे। उन्होंने रीजनल कॉलेज ऑफ टेक्नॉलॉजी,

Live Cricket