एक आरक्षक भी हुआ घायल, जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती
जबलपुर (जयलोक)।जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले दमोह रेलवे स्टेशन के पास दो युवकों के ट्रेन से गिरने की सूचना पर रेलवे टे्रक पर पहुंचे चौकी प्रभारी और एक आरक्षक भी टे्रन की चपेट में आ गए। घटना में एक एएसआई का हाथ कट गया जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया जहां शहर के निजी अस्पताल में दोनों का इलाज किया जा रहा है। दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो दोनों को एयरलिफ्ट भी किया जाएगा।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है ट्रेन से दो युवकों के गिर जाने से उनकी करैया भदौली स्टेशन के समीप मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी लगने पर बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा हंड्रेड डायल से घटनास्थल पर पहुंचे। एएसआई मामले की कार्रवाई कर रहे थे कि अचानक ही सामने से दूसरी ट्रेन आने पर वह उस ट्रेन की चपेट में आ गए और उनका बाया हाथ कोहनी तक अलग हो गया। इस घटना में उनके साथ हंड्रेड डायल के ड्राइवर यावर खान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। एसपी श्रुत कृति सोमवंशी ने बताया कि जबलपुर में यदि इलाज में किसी प्रकार की कमी रहेगी तो उन्हें तत्काल ही एयर एंबुलेंस से गुडग़ांव शिफ्ट किया जाएगा। उधर मृतक युवकों का मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं तथा शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।