Download Our App

Home » दुनिया » बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छापा, बाघ के नाखून और जबड़े के अवशेष बरामद, एक गिरफ्तार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छापा, बाघ के नाखून और जबड़े के अवशेष बरामद, एक गिरफ्तार

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज अंतर्गत ग्राम रोहनिया में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाघ के अवशेष बरामद किए हैं। वन अधिकारियों की टीम ने छापामार कार्रवाई में आरोपी हरदुल बैगा के निवास से बाघ के 13 नाखून और दो निचले जबड़े के हिस्से बरामद किए, जिनमें कैनाइन दांत सहित कुल आठ दांत पाए गए।
कार्रवाई की पुष्टि करते हुए क्षेत्र संचालक, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 50 के तहत यह बरामदगी की गई है। जब्त किए गए अंगों को सरकारी अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है और पूरी प्रक्रिया कानूनी रूप से संपन्न की गई है। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हरदुल बैगा के पास वन्यप्राणी के अवैध अवशेष मौजूद हैं।
सूचना के सत्यापन के बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तलाशी ली और मौके से अवैध अंग जब्त किए। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, बाघ के अंगों की तस्करी एक गंभीर वन्यजीव अपराध है, जिसमें दोषियों को कड़ी सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान है।
जांच जारी, गिरोह की भूमिका की भी आशंका- वन विभाग ने पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि बरामद अवशेष कहां से लाए गए और क्या इस अपराध के पीछे किसी संगठित तस्कर गिरोह की संलिप्तता है।
आरोपी से पूछताछ जारी है और जरूरत पडऩे पर अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जाएगी। यह कार्रवाई वन्यजीव अपराधों पर वन विभाग की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण को लेकर विभाग द्वारा त्वरित और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

 

आपको पर्चे फेंकने और तख्तियाँ लहराने के लिए नहीं भेजा गया

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छापा, बाघ के नाखून और जबड़े के अवशेष बरामद, एक गिरफ्तार
best news portal development company in india

Top Headlines

जम्मू कश्मीर: नौगाम थाने में धमाका 9 की मौत 32 घायल डीजीपी बोले- ये आतंकी हमला नहीं

श्रीनगर। बीती रात जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नौगाम थाने में एक जबरदस्त धमाका हुआ है। इसमें 9 पुलिसकर्मियों

Live Cricket