Download Our App

Home » दुनिया » बांधवगढ़ में बाघिन का आतंक एक और महिला हुई शिकार

बांधवगढ़ में बाघिन का आतंक एक और महिला हुई शिकार

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र में एक बाघिन के हमले में 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान राखी गांव निवासी गल्ली यादव के रूप में हुई है। बताया गया कि महिला शौच के लिए भितरी नाले की ओर गई थी, तभी झाडिय़ों में छिपी बाघिन ने उस पर अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने तक महिला की मौत हो चुकी थी।
इलाके में फैली दहशत- घटना के बाद क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल है। वन अमले ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मानपुर रेंज के रेंजर मुकेश अहिरवार ने बताया कि पगमार्क से हमलावर बाघिन की पहचान की जा रही है। इसके लिए हाथी दल की मदद से सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और कई सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
वन विभाग की सुरक्षा सलाह- ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की हिदायत वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले जंगल की ओर न जाएं और शौच या लकड़ी काटने जैसी गतिविधियों के लिए समूह में ही निकलें। गांव के पास चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं ताकि लोग सतर्क रहें।

 

खुले में कुर्बानी पर रोक, वक्फ  बोर्ड की एडवाइजरी, कल मनेगी बकरा ईद

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » बांधवगढ़ में बाघिन का आतंक एक और महिला हुई शिकार
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket