Download Our App

Home » भारत » बागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने रखी कैंसर हॉस्पिटल की आधार शिला

बागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने रखी कैंसर हॉस्पिटल की आधार शिला

छतरपुर (जय लोक)। जिले के बागेश्वर धाम के पास 100 बेड की व्यवस्था वाले कैंसर अस्पताल की आज आधार शिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी। भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर पहुंच। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा था। पीएम ने पहले बाला जी के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल का भूमि पूजन किया।

बागेश्वर धाम में उत्सव, पीएम के स्वागत के लिए पहुंचे सीएम
बागेश्वर धाम में अन्य राज्यों से भी लोग पहुंच हैं। कैंसर अस्पताल को लेकर सभी में खुशी है। यहां आने वाले लोगों के लिए कार्यक्रम स्थल के पास ही भोजन व्यवस्था की गई है। बागेश्वर धाम आ रहे लोगों के स्वागत की तैयारी सुबह से ही चल रही थी।

अस्थायी मिनी चिकित्सालय बनाया गया
बागेश्वर धाम में जिला प्रशासन की ओर से 20 बेड का अस्थायी मिनी अस्पताल बनाया गया है। इसमें 20 बेड हैं। अस्थायी आईसीयू भी है। यहां 15-15 डॉक्टरों के दो ग्रुप दो शिफ्ट में तैनात रहेंगे।

भारी संख्या में पहुँचे लोग
प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग यहां पहुंच। भीड़ के चलते मुख्य डोम भर गया है। धूप के बावजूद आसपास के जिलों से लोग बागेश्वर धाम पहुंचें। पहाडिय़ों के रास्ते आ से भी लोग यहां पहुंचे हैं।

कैसा होगा कैंसर अस्पताल?
बुंदेलखंड के कैंसर मरीजों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। 210 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। यह अस्पताल 25 एकड़ के विशाल क्षेत्र में स्थापित होगा और इसकी शुरुआत 100 बेड की व्यवस्था के साथ होगी। इस अस्पताल का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा, जिससे इसे चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जा सके।

पहली बार भोपाल में होगा रात्रि विश्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छतरपुर में बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करने के पश्चात भोपाल रवाना हुए। कल यानी सोमवार को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री सीधे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। एसपीजी की टीम ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, श्यामला हिल्स स्थित मानव संग्रहालय, रात्रि विश्राम स्थल राजभवन का प्रसीडेंट सुईट को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। एसपीजी के अधिकारी स्टेट हैंगर पर भी तैनात हैं। वहीं सुरक्षा के चलते ठाकरे सभागार के पास लाल परेड मैदान में भी हेलीपैड बनाया गया है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात होंगे शहर के पुलिसकर्मी, कल छतरपुर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, शहर में तैयारियाँ तेज, जबलपुर से होकर बुलेटपू्रफ कार पहुँची छतरपुर

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » बागेश्वर धाम में पीएम मोदी ने रखी कैंसर हॉस्पिटल की आधार शिला
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket