मुंबई (जयलोक)।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ते दिख रहे हैं। सिद्दीकी को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का दावा किया है। इनमें से एक शूटर का नाम करनैल सिंह है, जो हरियाणा का रहना वाला है। वहीं दूसरा शूटर धर्मराज कश्यप यूपी से है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों गिरफ्तार शूटर्स ने दावा किया है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से तालुक रखते हैं। डेढ़ से दो महीने पहले ही उन्होंने बाबा सिद्दीकी के घर की रेकी की थी। बिश्नोई के खासमखास रोहित गोदारा ने पिछले साल एक इंटरव्यू में दावा भी किया था कि जो सलमान खान का दोस्त है, वह हमारा दुश्मन है। वहीं बांद्रा ईस्ट से विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की सलमान खान से दोस्ती जगजाहिर हैं। वह रमजान के दौरान अपनी इफ्तार पार्टी के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं। सलमान और शाहरुख खान के बीच दोस्ती कराने में इनका बड़ा हाथ माना जाता है। बाबा सिद्दीकी ने ही अपनी इफ्तार पार्टी दोनों खान को गले मिलवाकर गिले-शिकवे दूर करवाए थे। शाहरुख-सलमान के साथ बाबा सिद्दीकी की तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बाबा सिद्दीकी को सलमान से दोस्ती की कीमत जान देकर चुकाना पड़ी
राजनैतिक मुद्दों से दूर रहने वाले ज्यादातर लोग बाबा सिद्दीकी को उनकी इफ्तार पार्टी के लिए जानते थे। सालाना रमजान के मौके पर मुंबई में होने वाली इस पार्टी का हाइलाइट यहां पहुंचने वाले सेलेब्स होते थे। रेड कार्पेट पर हर छोटे-बड़े सेलेब्स की मौजूदगी से पार्टी चर्चा में रहती थी। हर साल की तरह साल 2013 में भी बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। सलमान इस पार्टी में पहले से मौजूद थे, जबकि शाहरुख खान उनके बाद पहुंचे थे। संयोग से जिस समय शाहरुख पार्टी में पहुंचे, सलमान भी वहीं मौजूद थे। पार्टी के होस्ट बाबा सिद्दीकी पहले शाहरुख से गले मिले और फिर सलमान को भी खींचकर गले लगा लिया। बाबा सिद्दीकी से गले मिलते हुए दोनों सुपरस्टार एक ही फ्रेम में आ गए। इस दौरान सलमान के पिता सलीम खान भी मौजूद थे।