Download Our App

Home » दुनिया » बारातियों से भरी बस खेत में पलटी पिता और बेटे की मौत, 29 घायल

बारातियों से भरी बस खेत में पलटी पिता और बेटे की मौत, 29 घायल

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा तहसील के बसुरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में पलट गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए, सीटें उखड़ गईं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार, बस बांकी उमरिया गांव से तिनसरा (थाना करेली, जिला नरसिंहपुर) के बारातियों को लेकर लौट रही थी। सुबह करीब 7.30 बजे बसुरिया गांव के पास एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खेत में दो बार पलटी खा गई। बस में सवार महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग अंदर ही फंसे रह गए। हादसे में 60 वर्षीय गिरन सिंह ठाकुर और उनके बेटे 27 वर्षीय राहुल ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों तिनसरा गांव के निवासी थे। जैसे ही उनके निधन की खबर गांव पहुंची, पूरा तिनसरा शोक में डूब गया। घरों में चूल्हा नहीं जला और पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया।
29 घायल, खेत में पड़े तड़पते रहे- हादसे में 26 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई बस के नीचे दब गए, जबकि कुछ लोग खेत में दूर जा गिरे। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोडक़र यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से हर्रई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में 3 महिलाएं, 3 बच्चे और 23 पुरुष शामिल हैं।
बस की रफ्तार बहुत तेज थी – पास ही खेत में काम कर रहे रामदास पटेल ने बताया कि हम खेत में थे, तभी तेज आवाज हुई। देखा तो बस उलटी पड़ी थी। लोग चीख रहे थे। दौडक़र पहुंचे, कई लोग खून से लथपथ थे। कुछ बच्चे बस के नीचे दबे हुए थे। सूचना मिलते ही थाना अमरवाड़ा पुलिस, हर्रई स्ष्ठरू और एसडीओपी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर जेसीबी से बस को हटाया गया। एसपी अजय पांडेय ने बताया, हादसे में दो लोगों की मौत और 29 घायलों की पुष्टि हुई है।

 

आज से 25 मई तक नहीं आएगा पानी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » बारातियों से भरी बस खेत में पलटी पिता और बेटे की मौत, 29 घायल
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket