जबलपुर, (जयलोक)। समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा राजस्व वसूली अभियान के तहत अब लंबे समय से बिजली बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है । कंपनी ने बकायादारों से वाहन और मकान कुर्क करने की कार्रवाई भी शुरु कर दी है। अभी हाल ही में तीन दुकानों और चार वाहनों की कुर्की की गई है।
औरिया में फिर पहुँचा दल- सोमवार को एक फिर बकाया बिजली बिल वसूलने विद्युत विभाग का अमला ग्राम औरिया माढ़ोताल पहुंचा। पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए 10 बिजली चोरी के प्रकरणों में पंचनामा बनाया। वहीं 97 विद्युत कनेक्शन को बिल जमा नहीं होने के चलते काटा गया।विद्युत विभाग की टीम आज फिर उस घर में भी गई जहां गत गुरुवार को बकाया बिजली बिल वसूलने गए सहायक अभियंता के साथ गाली-गलौच व कैद करने का प्रयास किया गया था। आज भी वहां गहमा-गहमी का माहौल बना, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विवाद आगे नहीं बढ़ा।अधीक्षण यंत्री संजय अरोड़ा ने बताया कि विजय नगर संभाग में 97 घरेलू व अन्य उपभोक्ताओं पर करीब 15 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था। वसूली के लिए सोमवार को एक बार फिर टीम ने ग्राम औरिया में कार्रवाई की। बिल जमा न करने वालें 97 कनेक्शनों को काटा गया और विद्युत चोरी के 10 प्रकरण बनाए गए।
बिल जमा करते ही लौटा दिया वाहन- पश्चिम संभाग के गोलबाजार में रहने वाले उपभोक्ता प्रहलाद जयसवाल पर 31 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया था। उन्हें नोटिस जारी किए गए, लेकिन बिल जमा नही हुआ।
तब संभाग की टीम उनके घर पहुंची। बाइक को कुर्क कर लिया। बाइक कुर्क होते ही प्रहलाद ने तत्काल बिल जमा किया, तो कागजी कार्रवाई के बाद उसे बाइक सुपुर्द कर दी गई।
नगर निगम के हिस्से की 500 सौ करोड़ की जमीन 20 करोड़ में संजय पाठक के परिजनों के नाम!
