
मुंबई
मुंबई में दशकों से बंद पड़े अंडरवर्ल्ड के गैंगवार की आहट मिलते ही शहर की पुलिस ने एक पूरी की पूरी खास यूनिट इससे निपटने के लिए तैयार कर दी है। प्रोटेक्शन ब्रांच नामक मुंबई पुलिस की इस यूनिट में शहर के अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत 150 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को इक_ा किया गया है। परिवार के हर सदस्य को खास निर्देश दिए गए हैं कि इस यूनिट को बिना बताए घर को कोई भी सदस्य बाहर कदम नहीं रखेगा। मुंबई में दशकों के बाद सरे आम हुई गोलीबारी बाबा सिद्दीकी जैसे कद्दावर नेता की हत्या के बाद अंडरवर्ल्ड के फिर से सिर उठाने की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है। पुलिस का मानना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या एक संदेश भी हो सकता है और इसके बाद फिल्मी सितारों व बिल्डरों के पास बीती सदी के आखिरी दशकों की तरह फिर से वसूली के फोन आने शुरू हो सकते हैं।

Author: Jai Lok







