
13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का दिया तोहफा और विपक्ष पर साधा निशाना
गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह बिहार दौरे पर गयाजी स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार को करीब 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। यहां पीएम मोदी ने कहा, कि यह परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे को नई गति देंगी।
अपने संबोधन को गरीबों और महिलाओं पर फोकस करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नए अस्पताल और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया गया है। अब राज्य में कैंसर के इलाज की आधुनिक सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि गरीबों और महिलाओं के जीवन को आसान बनाना उनकी प्राथमिकता है। जब तक हर गरीब को पक्का घर नहीं मिल जाता, तब तक मोदी चैन से नहीं बैठेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि हाल ही में लागू की गई विकसित भारत योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को केंद्र सरकार की ओर से 15 हजार रुपये की मदद मिलेगी। साथ ही निजी कंपनियों को भी सरकार से आर्थिक सहयोग दिया जाएगा ताकि रोजगार के अधिक अवसर बनें। इस अवसर पर पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर कहा, कि अब भारत पर आतंकी हमले बर्दाश्त नहीं होंगे। भारत ने रक्षा की नई लकीर खींच दी है। अब कोई आतंकी पाताल में भी छिप जाए, भारत की मिसाइलें उसे दफन करके रहेंगी। सभा की शुरुआत प्रधानमंत्री ने मगही भाषा में लोगों का अभिनंदन कर की, जिससे जनसमूह ने जोरदार तालियां बजाईं।
लालू-राजद और कांग्रेस पर हमला
पीएम मोदी ने अपने भाषण में राजद और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इन दलों ने बिहार को अंधेरे और आतंक के दौर में धकेला था। उन्होंने कहा, लालटेन राज में बिहार लाल आतंक से जकड़ा हुआ था। एनडीए सरकार ने तय समय पर परियोजनाएं पूरी कर यह साबित किया है कि अब बिहार विकास की राह पर है।
बिहार को नई सौगातें
भागलपुर पीरपैंती में नए पावर प्लांट की घोषणा, राज्य को और बिजली मिलेगी। गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को दिखाई हरी झंडी। कैंसर उपचार और रिसर्च सेंटर का उद्घाटन।
Author: Jai Lok







