Download Our App

Home » दुनिया » बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने भारत को सौंपा, पूर्णम का परिवार भी पहुँचा

बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने भारत को सौंपा, पूर्णम का परिवार भी पहुँचा

गलती से सीमा पार चला गया था जवान
पाक रेंजर्स ने ले लिया था हिरासत में
अटारी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे पाकिस्तान ने उन्हें सकुशल भारत को सौंप दिया। यह प्रत्यर्पण अमृतसर के अटारी स्थित संयुक्त चेक पोस्ट के जरिए शांति पूर्ण ढंग से किया गया। बता दें पूर्णम गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। इसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इस घटना को लेकर भारत ने तुरंत पाकिस्तान से उच्चस्तरीय संवाद किया और जवान की सुरक्षित वापसी की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट में बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने बयान में कहा कि बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को बुधवार सुबह पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट पर भारत को सौंपा दिया। यह हैंडओवर शांति पूर्ण और तय प्रोटोकॉल के तहत किया गया। वहां पूर्णम का परिवार भी मौजूद था। बता दें कि बीएसएफ के जवान की पत्नी रजनी शॉ गर्भवती हैं। वह अपने पति के पाकिस्तान के कब्जे से छुड़ाने के लिए कई स्तरों पर गुहार लगा रही थीं। आखिरकार भारत सरकार ने डिप्लोमैटिक तरीके के पाकिस्तान से बात की और आखिरकार पाकिस्तान ने पूर्णम कुमार को भारत को सौंप दिया। रजनी ने फिरोजपुर में बीएसएफ के कमांडिंग ऑफिसर से मुलाकात की थी। अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद वह अमृतसर होते हुए अपने बेटे, बहनों और देवर के साथ वापस कोलकाता लौट गई थीं। इससे पहले 5 मई को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हुगली के बीएसएफ जवान के लिए अपनी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि टीएमसी के नेता कल्याण बनर्जी परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। रिपोर्टों के मुताबिक जवान अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में चला गया था। बीएसएफ ने अपने जवानों को सीमा पर गश्त के दौरान सतर्क और चौकस रहने की सलाह दी है।

 

शालीन ने बारहवीं कक्षा में जबलपुर में किया टॉप, 98.8 प्रतिशत अंक किये प्राप्त , सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल की हैं छात्रा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने भारत को सौंपा, पूर्णम का परिवार भी पहुँचा
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket