संस्कारधानी में बहेगा प्रकृति के प्रति प्रेम – विधायक अशोक रोहाणी
जबलपुर (जयलोक)। 14 वर्षो से चली आ रही पौध रोपण कार्यक्रम की श्रृंखला में संस्कारधानी के एम.एल.बी. स्कूल प्रांगण में महापौर बीजारोण की ऐतिहासिक, भव्य एवं विशाल सफलताएॅं गूॅंजी जहॉं एक प्रांगण में कदम संस्था परिवार के मंच के सामने 10 हजार से अधिक बच्चों ने कदम संस्था द्वारा वितरित बीज से उत्पन्न पौधों को लेकर उत्साह के साथ भाग लिया और शहर में प्रकृतिक और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का संकल्प दोहराया। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अगुवाई में आयोजित इस ऐतिहासिक महापौर बीजारोपण कार्यक्रम की सफलता पर महापौर श्री अन्नू ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए कदम संस्था के जनक योगेश गनोरे की प्रशंसा करते हुए उन्हें श्रेय दिया और कहा कि इतना बड़ा आयोजन इतनी शालीनता और अनुशासन के साथ करने का साहस और धैर्य सिर्फ कदम संस्था के परिवारों में ही देखनो को मिलती है। महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कदम संस्था का यह पुण्य कार्य नई पीढ़ी को प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर संचारित करेगा और घर-घर में प्रकृति और पर्यावरण की अलख जगायेगा।
महापौर ने मंच से बड़े उदारतापूर्वक विचार व्यक्त किया कि कदम संस्था के इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे मीडिया पार्टनर के रूप में दैनिक भास्कर जबलपुर की सहभागिता और सहयोग सराहनीय एवं अतिप्रशंसनीय है। उन्होंने इस अवसर पर दैनिक भास्कर समूह के सभी सदस्यों के साथ-साथ कदम परिवार के सभी सदस्यों को भी साधूवाद दिया और ऐतिहासिक कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएॅं दी।इस अवसर पर केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महापौर बीजारोपण कार्यक्रम से संस्कारधानी में चहुॅंओर प्रकृति के प्रति प्रेम की गंगा बहेगी।
संस्कारधानी के वरिष्ठ समाज सेवी कैलाश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि महापौर बीजारोपण कार्यक्रम में प्रथम पुरूस्कार के रूप में 1 लाख रूपये का वितरण किया गया, उन्होंने कहा कि अगलीबार महापौर बीजारोपण के प्रथम पुरूस्कार में नैनो कार मिलेगी। उन्होंने बताया कि आज 450 बच्चों को पुरूस्कार मिला एवं आयोजन में कुल 15 लाख रूपये के पुरूस्कारों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर बड़े ही आत्मीय भाव से कदम संस्था के संस्थापक एवं महापौर बीजारोपण के जनक योगेश गनोरे ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों के अलावा संस्कारधानी के समस्त परिवारों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि बिना उनके प्रेम भाव के इतने बड़े आयोजन सफल नहीं हो सकते थे। आयोजन की सफलता में हमारे संस्कारधानी के प्रत्येक सम्माननीय नागरिकों की भागीदारी हमारे लिए आशीर्वाद स्वरूप है।
इस भव्य आयोजन में आज नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य विवेकराम सोनकर, डॉं. सुभाष तिवारी, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, दामोदर सोनी, के अलावा पार्षद राजकुमार पटेल, श्रीमति वर्षा मनोज सेन, अख्तर अंसारी, वकील अंसारी, श्रीमति लवलीन आनंद, श्रीमति रीना ऋषि यादव, निशांत झारिया, विमल राय, श्रीमति अंजना मनीष अग्रहरि, राजेश यादव, प्राचार्य डॉं. शैलेन्द्र पाण्डेय, कदम संस्था के बल्दीप मैनी, पंकज गोस्वामी, रवि पटैल, प्रदीप चड्डा, गुरमीत कपूर, राजीव चतुर्वेदी, सीमा चतुर्वेदी, विनोद कोरी, मुन्ना जलसंघी, सरबजीत मैनी, आई.के. खन्ना, आर.के. चपरा, राजीत यादव, विजय केशरवानी, संजय खत्री, राजेश रजक, सुदीप भट्टाचार्य, योगेश मिश्रा, देवेन्द्र खरे, आकाश चौरसिया, राकेश कोरी, एस.के. राव, प्रियांश दीवान, शिखा जैन, गायत्री देवी, गीता पाण्डेय, गुरमीत कौर मैनी, स्वेता श्रीवास्तव, कल्पना विनोदिया, रैनू कोरी, नीता दीक्षित, करूणा अग्रवाल, बैशाली कुजूर, संदीप वैशमपायन, नवीन शिवा, विशाल डेविड, कमलेश तिवारी, राजेश सराफ, राजीव लाल श्रीवास्तव, विवेक चौधरी, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्णाकांत दीक्षित राजा के द्वारा किया गया।
