Download Our App

Home » अपराध » बीमार बना रहे कार्बाइड से पके हुए फल, स्वास्थ्य विभाग को नहीं है जनजीवन से खिलवाड़ की फिक्र

बीमार बना रहे कार्बाइड से पके हुए फल, स्वास्थ्य विभाग को नहीं है जनजीवन से खिलवाड़ की फिक्र

जबलपुर (जयलोक)। सावधान कार्बाइड से पके फल खाने से शरीर के अंग क्षतिग्रस्त हो सकते हैं और आपको लीवर, गुर्दे तथा बड़ी आंत का कैंसर हो सकता है। बाजार में इस समय फलों के राजा आम, केला, पपीता की भरमार है। जिन्हें बेहद नुकसानदायक जहरीले रसायन कार्बाइड से पकाया जा रहा है। जबलपुर शहर की फल-मण्डी में कृषि उपज मंडी में गोदामों में खतरनाक कार्बाइड से फलों को पकाया जा रहा है।
शादी-ब्याह का सीजन और मौसम में आ रहे बदलाव के कारण मरीजों की संख्या अधिक होने पर फलों की मांग भी ज्यादा है। अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में किसान और व्यापारी दोनों मानव-स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। जबलपुर शहर में किसी को देखने की फुरसत नहीं है कि कहां क्या हो रहा है? बाजार में खुलेआम जहर बिक रहा है और खाद्य विभाग लम्बी तान सो रहा है। फल खरीदते समय भले ही उम्दा दिखे, लेकिन आप ये जरूर पुष्टि करने की कोशिश करें कि कहीं ये  कार्बाइड से तो नहीं पकाया गया। यदि ऐसा हुआ है तो ये फल कैंसर की वजह भी बन सकता है। यह जानकारी अभी कम ही लोगों को है। इसका प्रमाण है कि उपभोक्ता कार्बाइड का उपयोग देखकर भी विरोध नहीं करते।
बाजार में उपलब्ध चमकदार फलों को खाने से आपको लीवर कैंसर, गुर्दे तथा बड़ी आंत का कैंसर हो सकता है। बाजार में इस समय फलों के राजा आम, केला, पपीता की भरमार है। जिन्हें बेहद नुकसानदायक तथा जहरीले रसायन कार्बाइड से पकाया जा रहा है। मौसम में आ रहे बदलाव के कारण बीमार हुये लोगों को मौसमी फल खाने की सलाह देने वाले डॉक्टर खुद ही नहीं जानते कि कार्बाइड से पकाये फलों से क्या नुकसान हो सकते हैं। उन्हें यह भी नहीं मालूम कि कार्बाइड के प्रयोग पर कोई प्रतिबंध भी लगा है।
उच्च न्यायालय ने फलों को पकाने के लिये कार्बाइड के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है लेकिन स्वास्थ्य विभाग लम्बी तान सो रहा है। लोग महंगे दामों पर सेहत बनाने के लिये फल खरीद रहे हैं लेकिन इस बात से बेखबर हैं कि कार्बाइड से पके फल उनकी सेहत बिगाड़ रहे हैं।

 

हाईवे पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग केदारनाथ धाम के लिए भरी थी उड़ान

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » बीमार बना रहे कार्बाइड से पके हुए फल, स्वास्थ्य विभाग को नहीं है जनजीवन से खिलवाड़ की फिक्र
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket