Download Our App

Home » यात्रा » बैरियर दे रहा खतरों को आमंंत्रण कई राहगीर हुए घायल

बैरियर दे रहा खतरों को आमंंत्रण कई राहगीर हुए घायल

जबलपुर (जयलोक)। एव्हीएनएल व्हीकल फैक्ट्री स्टेट मड़ई बस स्टॉप के पास लगा बैरियर वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है। बैयिर जिस तरह से मुड़ा हुआ है उससे हादसे की आशंका बनी हुई है। मोटर साइकिल चालक तो किसी तरह से बचते बचाते हुए यहां से गुजर जाते हैं लेकिन कार और अन्य बड़े वाहनों को यहां से गुजरने में परेशानी होती है। बैरियर की ऊँचाई भी काफी कम है जिससे मोटर साइकिल चालकों को भी हादसे का डर बना रहता है। कई दिनों से इस रास्ते में यह हालात बने हुए हैं लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।
मड़ई बस स्टॉफ के पास बना ये बैरियर यातायात को प्रभावित तो कर ही रहा है वहीं वाहन चालकों के लिए भी परेशानी बना हुआ है। राहगीरों का कहना है कि यहाँ से गुजरने में उन्हें काफी परेशानी होती है। बैरियर को काफी मोड़ दिया गया है जिससे यह पेड़ की टहनियों की तरह सडक़ पर झुका हुआ है।
कई बार हो चुकी दुर्घटनाएँ – वाहन चालकों का कहना है कि इस बैरियर से कई बार दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। कई लोग हादसे का शिकार बन रहे हैं। लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » यात्रा » बैरियर दे रहा खतरों को आमंंत्रण कई राहगीर हुए घायल