Download Our App

Home » दुनिया » बॉर्डर इलाके से बोले मोदी 22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में, दुश्मनों ने सिंदूर को बारूद बनते देखा…

बॉर्डर इलाके से बोले मोदी 22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में, दुश्मनों ने सिंदूर को बारूद बनते देखा…

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर पहुंचे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला बॉर्डर इलाके का दौरा है। 7 मई को भारत ने सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। पीएम मोदी ने बीकानेर में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। बीकानेर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को सलाम करते हुए कहा कि भारत की तीनों सेनाओं ने चक्रव्यूह रचकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत एटम बम की गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं है। आतंकी और उसके आकाओं को अब अलग नहीं देखेंगे। पीएम मोदी ने कहा, 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर… बारुद बन जाता है… तो नतीजा क्या होता है। उन्होंने कहा, राजस्थान की ये वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। पीएम मोदी ने कहा, वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों के सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान से न ट्रेड होगा और न ही टॉक, बात होगी तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर। पाकिस्तान को पाई-पाई के लिए मोहताज होना होगा।

पीएम मोदी बोले-पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम एक तरफ सिंचाई की योजनाएं पूरी कर रहे हैं और नदियों को जोडऩे का काम भी कर रहे हैं, जिससे किसानों और राजस्थान की धरती को फायदा मिलेगा। राजस्थान की वीर धरती हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा कुछ नहीं होता। 22 तारीख को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मासूमों को मार डाला और मांग का सिंदूर उजाड़ दिया। वो हमला पहलगाम में हुआ था, लेकिन उसका दर्द पूरे देश ने महसूस किया। इसके बाद पूरे देश ने ठान लिया था कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है। हमारी सरकार ने सेना को खुली छूट दी, और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा।

मैं देश को कभी नहीं मिटने दूंगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि चुरू में मैंने कहा था कि एयर स्ट्राइक के बाद मैंने इस मिट्टी की कसम ली है कि मैं देश को कभी मिटने नहीं दूंगा और देश को कभी झुकने नहीं दूंगा। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़े आदर के साथ कहना चाहता हूं कि पूरे देश में तिरंगा यात्राएं चल रही हैं। जो लोग देश की मिट्टी को मिटाने की सोच रहे थे, उन्हें हम मिट्टी में मिला चुके हैं। जो लोग हिंदुस्तान का खून बहा रहे थे, उनका हिसाब हमने लिया है। जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, आज वे डर के मारे अपने घरों में छुपे हुए हैं। जो अपनी ताकत पर घमंड करते थे, वे आज मलबे के नीचे दबे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर ने तय किए तीन नियम-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से लडऩे के तीन नियम बनाए हैं। पहला, अगर भारत में कोई आतंकी हमला करेगा तो उसे तेज और कड़ा जवाब मिलेगा। इसे देश के खिलाफ युद्ध माना जाएगा और जवाब देने का समय सेना तय करेगी। दूसरा, भारत परमाणु धमकी से डरने वाला देश नहीं है। तीसरा, आतंकवादी और उन्हें समर्थन देने वाली सरकार को एक समान माना जाएगा। पाकिस्तान अपना ‘स्टेट’ और ‘नॉन-स्टेट’ वाला खेल नहीं चला पाएगा। पूरी दुनिया में अलग-अलग सात प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने रखेंगे। पाकिस्तान का असली चेहरा सबके सामने आएगा।

बीकानेर को मिलेगा विकास का फायदा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राजस्थान के गांव तेजी से तरक्की कर सकें और युवाओं को शहरों में अच्छे मौके मिलें, इसके लिए डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। नई औद्योगिक नीतियां लागू की गई हैं, जिनका फायदा बीकानेर को जरूर मिलेगा। जब बीकानेर की बात होती है तो बीकानेरी भुजिया का स्वाद और रसगुल्लों की मिठास दुनिया भर में अपनी पहचान बना रही है और आगे और भी बढ़ेगी।

अमृत स्टेशनों से बढ़ेगा रोजगार और टूरिज्म
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इन अमृत स्टेशनों में देश का इतिहास दिखेगा। इनसे टूरिज्म बढ़ रहा है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। विकास के इन कामों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को फायदा हो रहा है। किसानों की फसलें आसानी से बाजार तक पहुंच रही हैं और नए उद्योग भी बन रहे हैं।

 

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई बड़े लीडर्स को घेरा एक जवान शहीद

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » बॉर्डर इलाके से बोले मोदी 22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में, दुश्मनों ने सिंदूर को बारूद बनते देखा…
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-87 वॉ व्यक्तित्व, भारती वत्स : कविता से जेंडर सरोकारों तक की सक्रियता राजेंद्र चन्द्रकान्त राय

जबलपुर, (जयलोक )। प्रोफेसर भारती वत्स मूलत: कवि हैं, पर साहित्य केवल कागज और कलम तक ही सीमित नहीं होता,

Live Cricket