मृतक के परिजनों ने लगाए पंप मालिक पर आरोप, पुलिस कर रही जांच
बुलंदशहर। सिकंदराबाद के ककोड़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बोतल में पेट्रोल देने से इनकार करने को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर पंप मैनेजर को मौत के घाट उतार दिया। आरोपित बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ककोड़ रोड स्थित एचपी कंपनी के सावन फिलिंग स्टेशन पर थाना औरंगाबाद के गांव जीत निवासी राजू शर्मा (30) पुत्र रामप्रकाश करीब एक साल से पेट्रोल पंप मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। परिवार में पत्नी व मां के साथ 5 साला पुत्री है। बुधवार रात करीब 11.30 बजे वह सेल्समेन ग्रीस, दयानंद, अरुण, राजू, हेमंत के साथ पेट्रोल पंप परिसर में बने कमरे में खाना खा रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने सेल्समैन से बाइक में 200 का पेट्रोल भरवाया। इसके बाद बदमाशों ने बोतल में सेल्समेन से पेट्रोल देने को कहा। इस पर सेल्समैन ने इनकार कर दिया और बदमाशों से मैनेजर के कहने पर पेट्रोल देने की बात कही। इस बात से आक्रोशित बदमाश खाना खा रहे मैनेजर राजू शर्मा के पास पहुंचे और बोतल में पेट्रोल देने को कहा। इस पर राजू ने बदमाशों को बोतल में पेट्रोल देने से इनकार कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद सेल्समैन ने बताया कि इस पर बदमाश मैनेजर से गाली गलौज करने लगे। सेल्समेन अरुण और दयानंद ने बदमाशों से गाली गलौज नहीं करने का कहा। इस पर उन्होंने दोनों उनके साथ मारपीट कर दी। इस बीच दोनों बदमाशों ने पिस्टल निकलकर मैनेजर राजू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिससे राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाश धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। दो गोली मैनेजर की बाहों व दो गोली सीने में लगी। सेल्समेन अरुण और दयानंद घायल मैनेजर को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मैनेजर राजू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पेट्रोल पंप परिसर में लगे डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है।
