
जबलपुर (जयलोक)। कल सिविललाइन पुलिस थाने के सामने श्री मद भागवत कथा अमृतवर्षा मैं परम पूज्य संत कथाव्यास स्वामी गिरीशानंद सरस्वती जी महाराज ने प्रहलाद चरित्र का वर्णन किया पूज्य महाराज श्री ने बताया की घर मैं बच्चे हो तो उनको प्रहलाद जी की कथा से यह प्रेरणा लेनी चाहिए की भगवान की भक्ति कैसे करनी चाहिए एवं दोस्तो की संगत कैसे एवं किसकी करना चाहिए द्य भक्त प्रहलाद की जैसी भक्ति से निश्चित भगवान श्री कृष्ण की प्राप्ति होती है एवं भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से सभी भक्तो का कल्याण होता है द्य कथा प्रारम्भ होने के पहले व्यास पीठ का पूजन कथा के आयोजक श्रीमती मीरा गुप्ता,श्री मनीष-रीना गुप्ता,श्री नीरज- रीना गुप्ता,श्री अंचल सोनकर,श्री ललित तिवारी,श्री अजय गुप्ता, श्री कैलाश गुप्ता,श्री सवाल दास खत्री, श्री नवीन जाट, श्री बल्ली गुप्ता,एड हिमांशु तिवारी,एड अमित जाट, एड शुभम गुप्ता,श्री राजू गुप्ता,श्री विवेक पटेल, श्री हर्ष साहू, श्री विराट गुप्ता, श्री तनमय गुप्ता आदि समस्त लोग उपस्थित थे।

विदिशा को मिलेगा नगर निगम का दर्जा! सीएम बोले- हमारे राष्ट्रीय नेता जो मांगेंगे सब मिलेगा
Author: Jai Lok







