Download Our App

Home » अपराध » नशे के सौदागरों ने भरतीपुर में युवक को पीटा, हुआ बवाल

नशे के सौदागरों ने भरतीपुर में युवक को पीटा, हुआ बवाल

जबलपुर (जय लोक)।
भरतीपुर क्षेत्र में कल नशे की सामग्री की बिक्री को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान दो नशे के सौदागरों ने एक युवक के साथ मारपीट भी की। विवाद बढ़ा और ओमती थाने तक जा पहुँचा। लेकिन यहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू हो गया। नाराज क्षेत्रीय नागरिक ओमती थाने पहुँच गए जहां उन्होंने पुलिस कर्मियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की समझाईस के बाद किसी तरह हंगामा शांत हुआ।

यह था मामला

बुुधवार रात को करीब 9 बजे जय चौधरी नामक युवक अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था, इसी दौरान उसे सामुदायिक भवन के पास अनिकेत सोनकर और छोटू सोनकर नामक युवकों ने रोक लिया और सामुदायिक भवन के अंदर ले जाकर मारपीट की। जिसकी शिकायत जय चौधरी व उनके परिवार ने थाने में की लेकिन यहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीडि़त और परिवार वाले रात 11 बजे तक थाने के चक्कर काटते रहे। लेकिन पुलिसकर्मी पीडि़तों की बात सुनने को तैयार ही नहीं थे। इस लापरवाही से नाराज स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल तैनात किया गया और लोगों को शांत कराया गया।
सामुदायिक भवन में नशेडिय़ों का कब्जा
स्थानीय लोगों का कहना है कि सामुदायिक भवन नशेडिय़ों का अड्डा बना हुआ है। अनिकेत सोनकर और छोटू सोनकर सहित अन्य लोग यहां नशे की सामग्री सप्लाई कर रहे हैं। अनिकेत सोनकर, छोटू सोनकर सहित अन्य लोगों ने भवन के भीतर अपने वाहन भी खड़े कर रखे हैं और यह जगह अब पूरी तरह से अपराधियों का ठिकाना बन चुकी है।

पुलिस पर भी लगे आरोप

यह क्षेत्र दो थानों के बीच में आता है, बेलबाग पुलिस जहां इस क्षेत्र का अपने थाने से बाहर आने की बात कहते हुए कार्रवाही से बचती है तो वहीं ओमती पुलिस पर क्षेत्रीय लोग वसूली का आरोप लगा रहे हैं। जिसके कारण नशे के सौदागरों को नशे की सामग्री की खुली छूट मिल गई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां रोजाना शराब और गांजे की बिक्री होती है। सब कुछ पुलिस की जानकारी में है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। अगर आम आदमी कुछ कह दे, तो उसी को पकड़ लिया जाता है।

दोनों आरोपी फरार

कल हुए विवाद और हंगामें के बाद पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। जय चौधरी के परिजनों की शिकायत पर अनिकेत सोनकर और छोटू सोनकर के खिलाफ  मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
इनका कहना है
कल हुए विवाद में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिनकी तलाश जारी है।
सोनू कुर्मी, सीएसपी

 

खुद के घर की खुशी से बढक़र कुछ नहीं : मुख्यमंत्री डॉ यादव

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » नशे के सौदागरों ने भरतीपुर में युवक को पीटा, हुआ बवाल
best news portal development company in india

Top Headlines

लीवर कैंसर से पीडि़त आशीष को मदद की गुहार, इलाज के खर्च ने बिगाड़ी आर्थिक स्थिति

जबलपुर (जयलोक)। दीक्षितपुरा निवासी आशीष गुप्ता आशु पिछले तीन सालों से लीवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे

Live Cricket