Download Our App

Home » जबलपुर » भव्यता के साथ मनाया जाएगा रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस, जगह- जगह होगा धावक दल का स्वागत, बनेंगे स्वागत द्वार

भव्यता के साथ मनाया जाएगा रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस,  जगह- जगह होगा धावक दल का स्वागत, बनेंगे स्वागत द्वार

जबलपुर (जयलोक)।  गोंडवाना की शान, संस्कारधानी की पहचान वीरांगना रानी दुर्गावती के 462वें बलिदान दिवस पर इस वर्ष भी नगर निगम एवं रानी दुर्गावती रक्षा अभियान समिति मित्र संघ-मिलन के संयुक्त तत्वाधान में उनका बलिदान दिवस भव्यता और पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में आज महापौर कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में महापौर ने इस कार्यक्रम को पूर्ण गरिमामय तरीके से मनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 24 जून को बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले धावकों का समाधि स्थल से लेकर भंवरताल स्थित प्रतिमा स्थल तक के मार्ग पर जगह-जगह स्वागत कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं पूरे मार्ग पर जगह-जगह स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे। धावक दल का प्रमुख स्थानों पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भी स्वागत किया जाएगा। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर 24 जून को प्रात: बारहा स्थित समाधि स्थल पर सुबह 7:00 बजे महापौर सहित समस्त एमआईसी सदस्य, पार्षद एवं वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में वीरांगना रानी दुर्गावती को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी तथा पुलिस बैंड दल एवं गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी फायर कर वीरांगना की शहादत को नमन किया जाएगा। इस दौरान महापौर श्री अन्नू की उपस्थिति में धावक दल को मशाल प्रज्जवलित कर शपथ ग्रहण करवाई जाएगी। इसके पश्चात महापौर वीरांगना की शहादत को याद करते हुए मशाल  प्रज्जवलित  कर धावक दल को सौपेंगे। धावक दल वहां से मशाल लेकर समाधि स्थल से तकरीबन 19 कि.मी. की दूरी तय करते हुए भंवरताल स्थित वीरांगना दुर्गावती की विशालकाय प्रतिमा के समक्ष पहुँचेंगे। यहां पर जनप्रतिनिधि मशाल ग्रहण कर प्रतिमा स्थल के समक्ष स्थापित करेंगे। इस अवसर पर वीरांगना रानी दुर्गावती को शौर्य और अपनी मातृभूमि के प्रति शहादत को नमन करते हुए पुन: श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। पुलिस बैंड दल, फायर दल एवं घुड़सवार दलों की उपस्थिति में गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी फायर कर वीरांगना को सलामी दी जाएगी।  बैठक के दौरान महापौर श्री अन्नू ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के संबंध व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।  महापौर ने कहा कि इस कार्यक्रम में वीरांगना को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी पार्षदगणों एवं अधिकारीगणों से उपस्थित रहने का आग्रह किया है। बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य विवेकराम सोनकर, अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, खेल अधिकारी राकेश तिवारी, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला, प्राचार्य डॉं. शैलेन्द्र पाण्डेय, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, दुर्गास्मृति रक्षा अभियान मित्रसंघ – मिल के संयोजक सच्चिदानंद शेकटकर, कार्पोरेशन एथलेटिक संघ सचिव महेन्द्र विश्वकर्मा, सह संयोजक परितोष वर्मा आदि उपस्थित रहे।

जय लोक के पाठकों के प्रेम और विश्वास ने तोड़ा रिकॉर्ड,1.2M (12 लाख व्यू) 28 दिन में फेसबुक पेज पर,1.5 M(15 लाख) पाठक jailok.com पर

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » भव्यता के साथ मनाया जाएगा रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस, जगह- जगह होगा धावक दल का स्वागत, बनेंगे स्वागत द्वार
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket