जबलपुर (जयलोक)।
श्री शंकराचार्य मठ में विराजी माँ बगुलामुखी का दर्शन करने रोजाना बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। मनोकामना ज्योति कलश की प्रज्जवलित ज्योत के दर्शन भी श्रद्धालुगण कर रहे हैं। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से लेकर देर रात तक धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। माँ बग्लामुखी के दर्शन करने दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं।