तीर्थ यात्रा की आड़ में नजूल की जमीन पर किया जा रहा कब्जे का प्रयास
जबलपुर,(जयलोक)। रानीताल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाजू से तीर्थ यात्रा के नाम पर संस्कार सेवा उत्सव समिति जबलपुर द्वारा सरकारी जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण और कब्जे को लेकर कांग्रेस पार्षद ने जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना से मिलकर शिकायत की और वस्तुस्थिति से अवगत करवाया।पार्षद संतोष दुबे पंडा के नेतृत्व में नगर निगम कांग्रेस पार्षद दल एवं पूर्व पार्षदों ने जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर रानीताल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाजू में तीर्थ यात्रा के नाम पर संस्कार सेवा उत्सव समिति जबलपुर द्वारा अवैध और बेजा अतिक्रमण को हटाने बाबत् शिकायत पत्र सौंपा। यह भी बताया गया कि यह पूर्ण रूप से अवैध, गैरकानूनी कब्ज़ा है। पार्षद संतोष दुबे ने कहा कि दरअसल यह एक सरकारी जमीन है और सरकारी जमीन पर बिना किसी वैध और आधिकारिक अनुमति के कैसे कोई समिति, व्यक्ति या संस्था कार्यालय खोल सकती है। फिर चाहे वह धर्म और तीर्थ यात्रा के नाम पर ही क्यों ना हो। उसे अतिक्रमण और अवैध कब्जा ही माना जायेगा। इसको तत्काल नही हटाया गया तो यह कब्ज़ा हमेशा के लिए धर्म की आड़ में स्थापित हो जायेगा।
जिला कलेक्टर से इस सम्बन्ध में जाँच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। ताकि भविष्य में कोई सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने का प्रयास ना करें। जल्द ही यह कब्जे नहीं हटे तो सडक़ों पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस पार्षद दल सचेतक अयोध्या तिवारी, सहसचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी और पूर्व पार्षद अभिषेक यादव, रौनित अग्रवाल, रोहित दुबे, चित्रांशी गुप्ता, अखिलेश रैकवार, युग राजपूत, राकेश श्रीवास आदि मौजूद थे।