कोई किसी पर नहीं भडक़ा यह केवल पूरी तरह से अफवाह- सिर्फ फार्म पर दस्तखत करवाएं जाना थे – प्रभात साहू
भोपाल के निर्देश पर संगठनात्मक प्रक्रिया पूरी कर भेजी गई जानकारी -आनंद बर्नाड
जबलपुर (जयलोक) आज शाम शहर के रानीताल में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में कुछ नाटकीय घटनाक्रम घटित होने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेजी से सरगर्म हुई। मुद्दा यह था कि भोपाल के निर्देश पर सह चुनाव अधिकारी की भूमिका निभा रहे वरिष्ठ भाजपा नेता श्री आनंद बर्नार्ड सभी मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों के साथ बताए गए बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित कर रहे थे और सहमति वाले फार्म में दस्तखत लेकर इन्हें लिफाफे में बंद कर भोपाल भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी हो रही थी।
इस प्रक्रिया के कुछ देर बाद भाजपा के नेताओं के बीच में यह बात तेजी से फैली की एक वरिष्ठ भाजपा नेता जो कि संगठन के पदाधिकारी भी हैं वह किसी बात को लेकर काफी भडक़े और पूर्व से जानकारी न होने की बात पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की। हालांकि भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू ने इस बात का खंडन किया है और कहा कि कोई भी किसी पर नहीं भडक़ा यह सिर्फ अफवाह उड़ाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि संगठन की जिम्मेदार नेताओं को भोपाल से सही समय पर यह जानकारी नहीं दी गई थी और उन्हें इस प्रक्रिया से दूर रखा गया था। नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि उन्हें जब जानकारी मिली तो कार्यालय पहुंचे और जरूरी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर वहां से अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए ।
वहीं नगर संगठन का कहना है कि प्रदेश कार्यालय से जिसकी जो जवाबदारी है उसे वह कार्य सौंपा जाता है इसी के अंतर्गत चुनाव के सह सहायक अधिकारी श्री आनंद बर्नार्ड को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी इसलिए वह इस प्रक्रिया को पूरा करवा रहे थे।
आज की इस प्रक्रिया के तहत सभी 17 मंडल के अध्यक्षों एवं 17 जिला परिषद के प्रतिनिधियों को बहुत ही अल्प समय की सूचना में भाजपा कार्यालय में एकत्रित होने का बुलावा प्राप्त हुआ। यहां पर सभी 34 लोगों को जो कि निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा भी हैं इनसे कुछ बिंदुओं पर गुप्त रूप से चर्चा की गई और फिर एकत्रित की गई जानकारी को भोपाल की ओर अग्रेषित किया गया।
एक मंडल का चुनाव अभी तक नहीं हो पाया है इसलिए कुल 17 मंडल अध्यक्ष और 17 जिला परिषद के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित रहे।
सह सहायक चुनाव अधिकारी श्री आनंद बर्नार्ड ने जय लोक से चर्चा करते हुए कहा कि संगठात्मक चुनाव के अंतर्गत होने वाली प्रक्रिया के तहत निर्वाचन बोर्ड के सदस्यों के रूप में मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों के साथ कुछ बिंदुओं पर राय लेने के निर्देश भोपाल से प्राप्त हुए थे । उसी के तहत सभी को भाजपा कार्यालय बुलाया गया था एवं चाही गई जानकारी को प्राप्त कर भोपाल की ओर अग्रेषित कर दिया गया है आगामी निर्णय भोपाल से ही होना है। अब इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा भाजपा के सभी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं की जुबान पर है और सभी अपने-अपने स्तर पर सही घटनाक्रम जानने का प्रयास कर रहे हैं।