जबलपुर जय लोक। शहर की एक भाजपा नेता और एक महिला संगठन पदाधिकारी के बीच की वार्तालाप का ऑडियो वायरल होने के बाद इन नेताओं पर यह आरोप लगे है कि इन्होंने जैन समाज के खिलाफ अभद्र भाषा और आपत्तिजनक टिप्पणियां की है। यहां सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने के आरोप भी लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक खबर फैलाई जा रही है कि भाजपा के नेता शैलेंद्र सिंह राजपूत और एक महिला मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला के बीच की यह वार्तालाप है। हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि किसी ने नहीं की है। वहीं भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह ने पुलिस के समक्ष यह शिकायत की है कि उसकी फर्जी आवाज बनकर यह ऑडियो बनाया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही जैन समाज इस बात से बहुत ज्यादा दुखी है और भाजपा नेताओं पर आरोप लगाकर गंभीर कार्यवाही की मांग की है। देर रात तक जैसे ही यह बात समाज में फैली बड़ी संख्या में लोग कोतवाली थाने के सामने एकत्रित हो गए।
जहां जमकर नारेबाजी की गई और दूसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द दोनों गिरफ्तार करने के लिए मांग की गई ।काफी देर तक घेराव चक्का जाम की स्थिति बनी हुई थी। देर रात पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।
जैन समाज के खिलाफ टिप्पणी, आधी रात को कोतवाली थाने का घेराव
