
जबलपुर (जयलोक)। भाजपा पार्टी की छवि धूमिल करने और उनके बीच में शर्मिंदगी पैदा करने वाले खुलासे ने सबको चौंका दिया है। भाजपा का पूर्व पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष युवा नेता अतुल चौरसिया अपने होटल अतिथि में देह व्यापार का कार्य पिछले कुछ वर्षों से करता रहा है। भाजपा नेता के इस सेक्स रैकेट में लड़कियों के ग्राहकों के रूप में नेताओं, अफसर और रसूखदार लोगों के शामिल होने की बात सामने आने पर पुलिस के कान और खड़े हो गए हैं।
32 वर्ष की पीडि़त युवती ने पुलिस के सामने इस पूरे जिस्मफरोशी के धंधे की हर बातें खोल कर रख दी हैं।
भाजपा नेता अतुल चौरसिया जिसे अब भारतीय जनता पार्टी ने तत्काल प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है, वह अपने साथी शीतल दुबे के साथ जिस्मफरोशी का यह धंधा चला रहा था। पीडि़ता ने पुलिस के समक्ष या खुलासा किया है कि उसके साथ और भी अन्य लड़कियों को अतुल और शीतल नेताओं, अधिकारियों और रसूखतर लोगों के पास भेजते थे। लड़कियों का चयन करने के बाद हर रात अलग-अलग बड़ी बड़ी लग्जरी गाडिय़ों से उन्हें होटलों और अलग-अलग स्थान पर भेजा जाता था।
अतुल चौरसिया पुलिस रिमांड में है, शीतल दुबे अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। ऐसी स्थिति में पीडि़त युवती का यह खुलासा पुलिस के कान भी खड़े कर गया है। अतुल चौसरिया से पुलिस रिमांड में सामने आई इन सब बातों के बारे में भी पुष्टि की जाएगी। जिसमें देह व्यापार के इस धंधे में कौन-कौन इनका ग्राहक था किस प्रकार से बंधक बनाकर लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाया जा रहा था इस हर बात की कड़ी से कड़ी जोड़ी जाएगी। पीडि़त लडक़ी ने यह भी बताया कि किसी भी लडक़ी को ग्राहक का नाम और पता पूछने की इजाजत नहीं थी ना ही वे लोग अपना सही नाम बताते थे लेकिन उनके रुतबे को देखकर उनका रसूख अलग समझ में आ जाता था। कुछ लड़कियां ऐसे लोगों को पहचानती थी जिसके कारण यह सारी बातें उनके बीच में आ जाती थी।
अतुल चौरसिया की अतिथि होटल जिस्म फरोशी का अड्डा बनी थी। यहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार का कोई रिकॉर्ड आईडी जमा करने की जरूरत नहीं थी। वे अपनी पहचान छुपाकर बिना किसी दिक्कत के आराम से कमरों में चले जाते थे और फिर बाद में लड़कियों को वहां भेजा जाता था। इसलिए होटल के रिकॉर्ड में किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति के सही नाम दर्ज न होने की जानकारी भी सामने आ रही है।

अतुल के मोबाइल का रिकॉर्ड और होटल का सीसीटीवी कैमरा खोलेगा बड़े राज
इस पूरे मामले में पुलिस की जांच अब गति पकड़ रही है। पीडि़त लडक़ी ने सामने आकर यह बताया कि 2023 से उसे बंधक बनाकर यह वेश्यावृत्ति का कार्य करवाया जा रहा था। गढ़ा पुलिस के ऊपर यह धब्बा तो लग चुका है कि पुलिस इस वेश्यावृत्ति के अड्डा बने होटल अतिथि में छाप नहीं मार पाई पुलिस का सूचना तंत्र फेल साबित हुआ या फिर सेटिंगबाजी पुलिसिंग से अधिक मजबूत हो गई थी। बहरहाल अब गढ़ा पुलिस को इस कार्यवाही में फ्री हैंड प्राप्त है। तथापि भाजपा नेता को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। पुलिस अब पीडि़त महिला को इंसाफ दिलाने और जिस्मफरोशी के इस धंधे में लगे लोगों को बेनकाब करने के लिए स्वतंत्र है। अतुल चौरसिया के मोबाइल के सभी रिकॉर्ड और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारीकी से जाँच किए जाने पर सारा सच और जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त सभी लोगों को बेनकाब किया जा सकेगा।
दलाली में लेते थे 10 हजार लडक़ी को देते थे 500
32 वर्ष की असम की रहने वाली पीडि़त युवती ने पुलिस के सामने एक-एक करके कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि जिस्मफरोशी के धंधे में दलाली करने वाले अतुल चौरसिया और शीतल दुबे ग्राहकों से 3000 से लेकर 10000 रूपये तक वसूल किया करते थे और लडक़ी को केवल 500 या कभी हजार रुपए दे दिया करते थे। पीडि़त लडक़ी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि जिन लड़कियों को ग्राहकों के साथ शहर के बाहर भेजा जाता था उनके बदले में 15 से 20 हजार रुपए ग्राहकों से ले लिए जाते थे। बंधक बनाकर रखी गई लडक़ी को काफी प्रताडि़त किया गया है। यहां तक की अतुल चौरसिया ने भी उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध स्थापित किए हैं और इस बात की शिकायत भी पीडि़त लडक़ी ने पुलिस को की है।

गीता हमें हर परिस्थिति का सामना मुस्कुराते हुए करना सिखाती है

Author: Jai Lok
