
सतना (जयलोक)। मध्य प्रदेश के सतना से दुष्कर्म का हाई प्रोफ़ाइल सनसनी खेज मामला सामने आया है। इसमें आरोपी कोई और नहीं बल्कि बीजेपी का पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा है। गौरतलब है कि बीजेपी नेता सतीश शर्मा पर पूर्व में एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसमें युवती की शिकायत पर कोलगंवा थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 64(2), 352, के तहत मामला कायम कर लिया है। मामला 24 अप्रैल 2025 का है। जिस पर पीडि़ता ने कोलगंवा थाना में इस बात कि शिकायत की थी कि आरोपी सतीश शर्मा ने उसे घर चाय पीने के लिए बुलाया था, लेकिन उसके साथ छेडख़ानी की। इतना ही नहीं महिला का आरोप था कि नौकरी लगवाने के नाम पर उसका देहिक शोषण किया है, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के हस्तक्षेप के बाद कोलगावां थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Author: Jai Lok







