
जमीनी विवाद में टिम्बर व्यापारी के परिवार को पीटा
जबलपुर (जयलोक)। गढ़ा थाना अंतर्गत टिम्बर व्यापारी के परिवार के साथ भाजपा नेता द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें टिम्बर व्यापारी के परिवार वालों ने गिरीराज किशोर कपूर मंडल के अध्यक्ष प्रशांत दुबे व उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर गढ़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा होना बताया जा रहा है। इस मामले में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान भी एसपी कार्यालय में टिम्बर कारोबारी के परिवार वाले पहुँचे थे और कार्रवाही की माँग की थी।
रामपुर मुराव कॉलोनी गोरखपुर निवासी महेश नागदेव का आमनपुर में टिम्बर का कारोबार है। उन्होंने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वे जब टिम्बर में बैठे थे तभी प्रशांत दुबे अपने रिश्तेदारों के साथ पहुँचे और जमीन मालिक रमेश कुमार तुलसानी से जमीन खरीद लेने का दावा करते हुए मारपीट करने लगे। विवाद की जानकारी मिलते ही व्यापारी की पत्नी, माँ और मौसेरा भाई सहित परिवार के अन्य सदस्य पहुँच गए। जिसके बाद गढ़ा थाने में इसकी शिकायत की गई। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


Author: Jai Lok
