जबलपुर (जयलोक) । नगर में शायद पहली बार यह अवसर पड़ा था जब अपनी शाला के 11वीं और 12वीं के बच्चों को भविष्य के लिए देखे गए सपनों को साकार करने के लिए देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी को जबलपुर आमंत्रित कर कैरियर गाइडेंस मेला आयोजित किया गया। साइंस, कंप्यूटर, सिविल सर्विस, वकालत, दंत चिकित्सा आदि सभी प्रकार के विषयों पर रुचि रखने वाले बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ाने और सही दिशा में प्रयास करने से संबंधित बातों का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। दो दिवसीय इस कैरियर गाइडेंस मेले में अलग-अलग विषयों पर बच्चों की जिज्ञासा और उनके सवालों के अनुरूप विशेषज्ञों ने उन्हें मार्गदर्शन दिया।
ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं अंतरराष्ट्रीय प्रेरक डॉ अनुराग सोनी ने भारत के 10 टॉप यूनिवर्सिटी को जबलपुर में विद्यार्थियों को करियर एवं जॉब देने के लिए ब्रिटिश फोर्ट फाउंडेशन स्कूल में आमंत्रित किया। इस अवसर पर समस्त यूनिवर्सिटी के अधिकारियों द्वारा अनुराग सोनी का स्वागत सम्मान कर उन्हें नए नक्सर अवार्ड 2025 से नवाज़ा गया। निक्सर एजुकेशन के प्रेसिडेंट बाज़ बहादुर सिंह राठौड़ ने अनुराग सोनी के जबलपुर में नये प्रयास की सराहना की। अंतरराष्ट्रीय प्रेर अनुराग सोनी ने कहा कि हम चाहते हैं ब्रिटिश फोर्ट के विद्यार्थी श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में पढक़र जबलपुर एवं भारत का नाम रोशन करें। इन 10 टॉप यूनिवर्सिटी में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, सिल्वर ओक यूनिवर्सिटी, मलेशियाई यूनिवर्सिटी, आयी एस ए आयी यूनिवर्सिटी, ग्राफिक इरा सोमैया यूनिवर्सिटी, मेडिकल कैंप यूनिवर्सिटी, डब्ल्यू पी यू यूनिवर्सिटी के अधिकारी ब्रिटिश फोट फाउंडेशन के स्कूल में करियर गाइडेंस फेयर में उपस्थित थे।