
जबलपुर (जयलोक)।घमापुर थाना अंतर्गत अपने भाई और भाभी की निर्मम और बेरहमी से हत्या करने वाले बबलू चौधरी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि तीन टीमों को हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। एक टीम स्थानीय स्तर पर उसके होने के संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है जबकि दो टीमें जबलपुर के बाहर इसके रिश्तेदारी या अन्य स्थान पर छुपे होने के संभावित ठिकानों पर छापा मार रही है।

आरोपी की दूसरी पत्नी है गिरफ्त में आई पूजा
पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी बबलू चौधरी की पत्नी पूजा उसकी दूसरी पत्नी है। वह भी इस हत्याकांड में शामिल थी। घमापुर पुलिस ने इसको कल ही गिरफ्तार कर लिया था। पूजा और बबलू की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी। बबलू की पहली पत्नी उसको छोड़ कर चली गई थी क्योंकि उसकी हरकतों से वह परेशान हो चुकी थी। आरोपी बबलू चौधरी की दूसरी शादी भी उसके भाई संजय ने ही करवाई थी। संजय ने अपने छोटे भाई बबलू को पढ़ाने लिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। संजय ने अपने भाई बबलू को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई थी। जब भी बबलू किसी मुसीबत में होता तो संजय ही उसका साथ देता था यहां तक कि जब एक बार दुर्घटना में बबलू का पैर टूट गया था तो भी संजय ने ही उसका इलाज करवाया था।
बेटे की तरह पाला था बबलू को
परिजन ने बताया कि जिस बबलू चौधरी ने अपने बड़े भाई संजय और अपनी भाभी बबीता की बेरहमी से हत्या की उस बबलू को संजय ने बेटे की तरह पाला था। नमकीन बनाकर बेचने का कार्य कर संजय पूरे परिवार का जीवन यापन कर रहा था। इसी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए घर पर कारखाना बनाने की बात चल रही थी। संपत्ति के बंटवारे को लेकर बबलू ने पहले भी संजय के साथ मारपीट की थी। बबलू की इन हरकतों के कारण उसकी भाभी बबीता ने पहले आत्महत्या का भी प्रयास किया था। इसके बाद संजय और बबीता अलग किराए के मकान पर रहने लगे थे। इसी बीच बबलू कुछ समय बाद फिर संपर्क में आया और उसने कारखाने में काम मांगा, संजय ने उसको काम पर रख लिया। बाद में परिजनों के समझाने पर कुछ समय बाद यह लोग वापस पैतृक मकान में लौट आए और आजू-बाजू अलग-अलग रहने लगे।

घर के बाहर बैठे 7 लोगों को अंधी रफ्तार कार ने रौंदा, 5 की मौत, 2 घायल
Author: Jai Lok







