Download Our App

Home » तकनीकी » भोपाल एयरपोर्ट पर पहली बार लैंड हुआ बोइंग 777-300 ईआर विमान

भोपाल एयरपोर्ट पर  पहली बार लैंड हुआ बोइंग 777-300 ईआर विमान

भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह मध्यप्रदेश का पहला एयरपोर्ट बन गया है, जहां कोड-ई श्रेणी के विशाल बोइंग 777-300 ईआर विमान की सफल ट्रायल लैंडिंग और टेकऑफ किया गया।
25 मार्च को इंडियन एयरफोर्स ने भोपाल एयरपोर्ट पर विमान की सफल लैंडिंग और टेकऑफ किया। यह विमान 17 घंटे लगातार उड़ान भर सकता है। बता दें कि यह पहली बार है, जब मध्यप्रदेश की धरती पर इस स्तर के विमान का संचालन हुआ है। इस अत्याधुनिक विमान का उपयोग मुख्य रूप से लंबी दूरी की उड़ानों और विशेष वीवीआईपी परिवहन के लिए किया जाता है। भारत में आमतौर पर इस श्रेणी के विमान भारतीय वायुसेना और प्रधानमंत्री की उड़ानों में देखे जाते हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर इस परीक्षण ने अंतरराष्ट्रीय और बड़े विमानों के संचालन के लिए उसकी क्षमताओं को मजबूत किया है। इस विमान की लैंडिंग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » तकनीकी » भोपाल एयरपोर्ट पर पहली बार लैंड हुआ बोइंग 777-300 ईआर विमान
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket