Download Our App

Home » दुनिया » भोपाल में मंच टूटने की घटना के बाद कांग्रेस बड़े मंचों से करेगी परहेज

भोपाल में मंच टूटने की घटना के बाद कांग्रेस बड़े मंचों से करेगी परहेज

भोपाल (जयलोक)। राजधानी भोपाल में 10 मार्च को विधानसभा घेरने की तैयारी कर रहे किसान कांग्रेस का मंच टूटने से कांग्रेस के दर्जन भर से ज्यादा नेता घायल हो गए थे। कुछ नेताओं को गंभीर चोटें भी आई। इस हादसे से सबक लेते हुए भविष्य में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर कांग्रेस ने नई गाइडलाइन बनाई है। अगले सप्ताह इसे जारी कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अब बड़े मंचों से परहेज करेगी, केवल बड़े पदाधिकारी के बैठने के लिए छोटा सा मंच बनाया जाएगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर पार्टी के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर गाइडलाइन तैयार की गई है। अगले सप्ताह बुधवार-गुरुवार तक इसे जारी कर दिया जाएगा।

कांग्रेसी नेताओं को मंच में चढऩे की रहती है होड़
मध्य प्रदेश कांग्रेस में भले ही एक जुटा ना दिखे लेकिन किसी कार्यक्रम में मंच में चढऩे वाले नेताओं में होड़ सी लगी रहती है। ऐसे में कई बार बड़े नेताओं को जबरन में नीचे उतरना पड़ जाता है और छोटे नेता नाराज भी हो जाते हैं। यही वजह है कि मंच पर पांव रखने की जगह नहीं रहती। 10 मार्च को भी राजधानी में सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच पर क्षमता से अधिक लोग मौजूद होने से मंच ढह गया और नेता घायल हो गए। अब यदि पार्टी में गाइडलाइन का सख्ती से पालन होता है, तो भविष्य में कांग्रेस के कार्यक्रमों में मंच पर भारी भीड़ नहीं दिखेगी। जानकारी के मुताबिक इस गाइडलाइन में कार्यक्रमों के लिए बनाए जाने वाले मंच, पार्किंग व्यवस्था और होर्डिंग्स के लिए प्रोटोकाल तय किया गया है। इसमें इस बात का उल्लेख होगा की प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के लिए बनाए जाने वाले मंच का साइज कितना बड़ा होगा, मंच निर्माण के दौरान किन बातों का ख्याल रखा जाएगा और मंच पर कौन-कौन से नेता मौजूद रहेंगे। ऐसे ही जिला और ब्लॉक स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी प्रोटोकाल तय किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी गाइडलाइन में नियम-कायदों, जैसे कार्यक्रम से पार्किंग स्थल की दूरी कितनी होगी, चार पहिया और दो पहिया वाहन कहां पार्क होंगे आदि का उल्लेख होगा।

होर्डिंग को लेकर भी गाइडलाइन
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से लगाए जाने वाले होर्डिंग्स को लेकर भी नई गाइडलाइन में प्रावधान किए जा रहे है। इसमे जिक्र होगा कि होर्डिंग्स पर किन नेताओं के फोटो लगाए जाएंगे और फोटो लगाने का क्रम क्या होगा, ताकि होर्डिंग्स में एकरूपता बनी रहे। कई बार देखने में आता है कि विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के समर्थक होर्डिंग्स पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के फोटो नही लगाते या फिर लगाते हैं, तो उनका साइज बहुत छोटा होता है। ऐसे ही कई बार प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के समर्थक होर्डिंग्स में नेता प्रतिपक्ष सिंघार के फोटो नहीं लगाते। कई होर्डिंग्स से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या गांधी परिवार के चेहरे गायब रहते हैं।

 

विधानसभा में नगरीय विकास पर गरमाई बहस, जबलपुर की दुर्दशा पर विधायक घनघोरिया ने उठाए तीखे सवाल

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » भोपाल में मंच टूटने की घटना के बाद कांग्रेस बड़े मंचों से करेगी परहेज
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket