Download Our App

Home » दुनिया » मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान मेरे पास पैसा माँगने मत आना… सरपंचों को दे दी हिदायत

मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान मेरे पास पैसा माँगने मत आना… सरपंचों को दे दी हिदायत

खंडवा/भोपाल (जयलोक)। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिसकी चर्चा हो रही है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पास नाली, सीसी रोड, बाउंड्री वॉल और स्टाप डैम का पैसा मांगने मत आना। उन्होंने कहा कि राज्य में इतने स्टाप डैम बने हैं कि एमपी के प्रत्येक नदी नाले के 50 मीटर पर स्टाप डैम बन जाना था।
दरअसल, सोमवार को मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल खंडवा जिले में किशोर भवन में पंच-सरपंचों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पास नाली का पैसा मांगने मत आना। सीसी रोड का पैसा मांगने मत आना। बाउंड्री वॉल का पैसा मांगने मत आना। स्टाप डैम का पैसा मांगने भी मत आना।
पंचायतों का फंड बढ़ गया है
मंत्री ने आगे कहा कि अगर ईमानदारी से प्रदेश में स्टाप डैम बने होते तो प्रत्येक नदी नाले पर 50 मीटर पर स्टाप डैम बन जाना था। अगर ऐसा हुआ होता तो आज कोई नदी नाला खाली नहीं होता। ये साफ है कि जो भ्रष्चार करेगा उस पर कार्रवाई भी सख्त होगी। मंत्री ने आगे कहा कि अब ग्राम पंचायतों को फंड की कमी नहीं होगी। सीएम और उनकी कैबिनेट का फोकस ग्राम पंचायतों पर है। इस बार का बजट 14 करोड़ से बढ़ाकर 600 करोड़ कर दिया गया है। बता दें कि मऊगंज जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में भी मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा था कि ‘आप मेरे पास सीसी रोड, बाउंड्रीवाल, नाली के लिए कभी मत आना मैं बिलकुल नहीं दूंगा।
मनरेगा को लेकर दी सफाई
मंत्री प्रहलाद पटेल ने पंच-सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं गढ़े मुर्दे उखाडक़र पीछे की ओर जाना नहीं चाहता। सरपंचों से कहा कि आपको को चिंतन करना चाहिए. कर्तव्यों के प्रति सजग होना पड़ेगा. मंत्री पटेल ने मनरेगा योजना में नए कामों पर रोक लगाने के बारे में सफाई दी।

 

शहर के संवेदनशील जगहों पर लगेंगे 250 सीसीटीवी कैमरे, एसपी संपत उपाध्याय ने थाना प्रभारियों को दी जिम्मेदारी

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान मेरे पास पैसा माँगने मत आना… सरपंचों को दे दी हिदायत
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket