
इंफाल। मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में नागा समुदाय के दो गांवों में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़पों में 12 सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं, जिसके बाद जिले के कुछ इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बुधवार शाम को उस समय हुई जब ओल्ड तामेंगलोंग गांव के करीब दो हजार लोग जमीन विवाद पर एक ज्ञापन सौंपने के लिए उपायुक्त और एसपी कार्यालय जा रहे थे। इसी बीच दाइलोंग गांव के लोगों ने इन पर पथराव कर दिया, जिसके कारण झड़प हुई। उन्होंने बताया कि दाइलोंग के समर्थन में पास के दुइगाइलोंग गांव के लोग भी झड़प में शामिल हो गए। मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों ने बताया कि हिंसा के दौरान लोक निर्माण विभाग के एक बंगले में आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। हिंसा में 12 सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं।

क्या आप सुरक्षा बलों का मनोबल गिराना चाहते हैं? पहलगाम हमले पर सुको ने याचिकाकर्ताओं को फटकार

Author: Jai Lok
