मंडला (जयलोक)। मध्यप्रदेश के मंडला की रहने वाली शुचि उपाध्याय भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगी। बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए उनका सिलेक्शन किया है। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर शुचि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 27 अप्रैल से 7 मई तक कोलंबो में यह टूर्नामेंट खेलेगी। शुचि इस समय देहरादून में नेशनल चैलेंजर ट्रॉफी खेल रही हैं। उनके पिता सुधीर उपाध्याय ने बताया कि वह बुधवार शाम तक मंडला पहुंचेंगी।
एक स्कूल जहां शिक्षा के साथ रामस्तुति और हनुमान जयंती पर होते हैं विविध आयोजन
