
जबलपुर (जयलोक)। गौर थाना अंतर्गत आज सुबह मवेशियों से भरा ट्रक बीच सडक़ पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार मवेशी बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। लेकिन चालक परिचालक को चोटें नहीं पहुँची हैं। सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने ट्रक को सडक़ से किनारे कराया और मवेशियों को ट्रक से बाहर निकाला। अब चालक परिचालक से इस संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है कि वे मवेशियों को लेकर कहां से आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं। मामला सालीवाड़ा का है यहां आज सुबह तेज रफ्तार से दौड़ रहा ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक के पलटते ही जब ग्रामीणों ने यह नजारा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। ट्रक में सवार सभी मवेशी जिंदा है।
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि मवेशियों का कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गौर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर मवेशियों की तस्करी की आशंका के दृष्टिगत रखकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक काफी तेज गति से दौड़ रहा था। हादसे के बाद मवेशियों की कराहने की आवाजें सुनकर ग्रामीण उन्हें बचाने दौड़े। मवेशियों को उपचार के लिए पशु अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में पशु तस्करी की आशंका जाहिर की जा रही है। जांच में यह साबित होता है तो पशु कू्ररता अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है।

बरेला में भी पकड़ा गया था वाहन
इसी तरह का दूसरा मामला कल बरेला पुलिस ने पकड़ा था। मालवाहक की जाँच करने पर उसमें 9 भैंस, और एक पड़ा मिला। जिसे मंडी मदार टेकरी ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन जप्त कर लिया है। आशंका की जा रही है कि भैंसों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था।

ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखाया

Author: Jai Lok
