
जबलपुर (जयलोक)। फैक्ट्री में आज कार्य के दौरान एक कर्मी की मशीन में ऊंगली आ जाने के कारण उसकी ऊंगली कट गई। कर्मी का नाम सुभाष आलमजी बताया जा रहा है जो ए-1 सेक्शन में एलेक्ट्रो प्लेटर के पद पर कार्य करते हैं। कटिंग का कार्य करते हुए उनकी उंगली मशीन में आ गई और कट कर अलग हो गई, जिन्हें शीघ्र ही निर्माणी अस्पताल लाया गया वहाँ से उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

विदिशा को मिलेगा नगर निगम का दर्जा! सीएम बोले- हमारे राष्ट्रीय नेता जो मांगेंगे सब मिलेगा
Author: Jai Lok







