Download Our App

Home » हादसा » महाकुंभ से लौट रही बस-कार और ट्रक की टक्कर में सात की मौत

महाकुंभ से लौट रही बस-कार और ट्रक की टक्कर में सात की मौत

जबलपुर (जयलोक)। आज सिहोरा के पास सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हुआ, यहाँ प्रयागराज से लौट रहीं मिनी बस सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इसी हादसे में एक और कार ट्रक से टकरा गई। जिससे मिनी बस में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में बैठे अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह-सुबह हुए सडक़ हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित संबंधित थाने का पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँचा जहाँ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जाँच में अभी यह बात सामने आ रही है कि लापरवाही ट्रक चालक की थी। जो गलत दिशा से आ रहा था।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि एक ट्रक ने कार और मिनी बस क्रमांक एपी 29 डब्ल्यू 1525 को टक्कर ट्रक क्रंमाक एमपी 20 जेड एल 9105 ने  मारी है। इस हादसे के बाद एक अन्य कार तेज रफ्तार से आते हुए ट्रक से जा टकराई। हादसे में जहाँ टे्रवल्स बस में बैठे सात लोगों की मौत हो गई तो वहीं आधा दर्जन घायल हो गए। कहा जा रहा है कि टे्रवल्स बस में करीब 15 लोग सवार थे। वहीं कार में भी एक परिवार के लोग सवार थे जिन्हें चोटें पहुँची हैं।

प्रयागराज से लौट रहे थे आंध्र प्रदेश
पुलिस ने बताया बस में सवार लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं जो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस अपने घर आंध्र प्रदेश लौट रहे थे तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। पुलिस अब मृतकों के परिवार वालों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है ताकि इस हादसे की जानकारी उन तक पहुँचाई  जा सके।

सुबह 9 बजे हुई घटना
पुलिस का कहना है कि यह घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब 9 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक गलत दिशा से हाइवे पर जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई।

सभी मृतक रंगारेड्डी जिले के
ट्रैवलर प्रयागराज के मोहला नहर के पास से आ रही थी, ट्रैवलर में करीब 15 लोग सवार थे। सडक़ हादसे में मरे सभी लोग आंध्र प्रदेश के रंगारेड्डी जिले के रहने वाले थे। यह हादसा सिहोरा के पास बरगी मोहला के पास हुआ, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टे्रवल्स बस के उड़े परखच्चे
जिसने भी यह हादसा देखा उसकी रूह कांप गई। हादसा इतना भयंकर था कि टे्रवल्स बस के परखच्चे उड़ गए। टे्रवल्स बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुल की रैलिंग और ट्रक में फँसकर टे्रवल्स बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था।

कई लोग बस और कार में फँसे
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हादसे में टे्रवल्स बस और कार में कई लोग बुरी तरह फंस गए। कार सवार लोगों को तो पुलिस ने जैसे तैसे बाहर निकाल लिया। लेकिन बस में फँसे लोगों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों के शव टे्रवल्स बस में बुरी तरह फंसे हुए थे। इसके साथ ही घायल बचाव के लिए आवाज लगा रहे थे। बस के अंदर खून ही खून दिखाई दे रहा था।

मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त
पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सीमेंट से भरा था ट्रक
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ट्रक सीमेंट से भरा हुआ था। गलत दिशा से जा रहा था। पुलिस का कहना है कि जाँच में यह बात भी सामने आ रही है कि ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेड एल 9105 जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था। तभी ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर गलत दिशा में चला गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताई शोक संवेदना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सडक़ दुर्घटना में आंध्र प्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएँ सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुँचाने की व्यवस्था की जाए। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

दोनों तरफ से लगा जाम
हादसे के बाद सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने ट्रक, कार और ट्रेवल्स बस को सडक़ से हटाने के लिए के्रन बुलवाई। जिससे वाहनों को सडक़ से हटाया गया। वहीं पुलिस ने सडक़ पर दोनों ओर से लगी वाहनों की कतारों को एक-एक कर बाहर निकाला। हादसे के बाद ग्रामीणों की भी बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी।

कटर से काटकर निकाली लाशें
हादसे में टे्रवल्स बस के अंदर शव बुरी तरह फँस गए थे। जिनके शव को बाहर निकालने के लिए पहले तो कटर मशीन की सहायता से बस को काटा गया उसके बाद शवों को बाहर निकाला गया।

 

इस हादसे में घायलों एवं मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:-

घायलों के नाम

1. एस नवीनाचार्य पिता रामाचार्य 51
2. वी संतोष पिता श्री हरि 47

मृतकों के नाम

1. आनंद कंसारी
2. शशि कंसारी पिता त्रिभुवन कंसारी
3. रवि वैश्य पिता विश्वनाथन
4. टी वी प्रसाद
5. मल्लारेड्डी
6. बालकृष्ण श्री राम
7. राजू

 

 

 

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025, विकास के नए आयाम की ओर बढ़ता म.प्र.

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » महाकुंभ से लौट रही बस-कार और ट्रक की टक्कर में सात की मौत
best news portal development company in india

Top Headlines

नाटक का मंचन कल शाम सत्यरंग प्रेक्षालय में माधव श्री कृष्ण के जीवन की एक दिल को छू लेने वाला पुर्नकथन..कल देखेंगे बच्चे

जबलपुर (जय लोक) शहर के अग्रणी स्कूलों में शामिल सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल लगातार अपने यहां पढऩे वाले बच्चों को

Live Cricket