किसानों, विद्यार्थियों सहित आम लोगों के लिए यह कार्यक्रम जरूरी – राकेश सिंह
जबलपुर (जयलोक)। वेटनरी कॉलेज में 15 नवम्बर से आयोजित होने जा रहे महाकौशल विज्ञान मेला को लेकर जिला प्रशासन व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहा है। विज्ञान मेले की सफलता के लिए आज लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, कलेक्टर दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में प्रस्तावित महाकौशल विज्ञान मेला की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री ने तैयारियों के निरीक्षण के साथ साथ जरूरी दिशा निर्देश दिए।
लोक निर्माण मंत्री ने इस दौरान बताया कि 15 से 18 नवंबर तक यह आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ना सिर्फ किसानों के लिए फायदेमंद रहेगा बल्कि विद्यार्थियों सहित सभी के लिए यह महत्वपूण रहेगा। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। यहां एक ही स्थान पर लोगों को बहुत कुछ देखने को मिलेगा। यहां सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। यह उनके लिए महत्वपूर्ण अवसर है। यहां देखें कि विज्ञान कहां से कहां तक पहुँच चुका हैं। हमारे वैज्ञानिकों ने क्या क्या कार्य किए हैं। प्रतिदिन यहां कल्चरल कार्यक्रम भी होंगे।
वैज्ञानिक होंगे शामिल
कार्यक्रम में देश के उच्चस्तर पर रह चुके वैज्ञानिक इस मेले में शामिल होंगे। मेले में किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन की जानकारी मिलेगी। साथ ही कृषि छात्रों को भी फसलों के उत्पादन से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
सौ स्टॉल लगेंगे
कार्यक्रम के संबंध में बताया कि यहां जितने भी वैज्ञानिक संस्थान है डीआईसी, जीआरडीओ, आईसीएमआर सहित कई संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। इस दौरान वैज्ञानिक विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी देंगे। वैज्ञानिक किसानों को कृषि का उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने के विषय में व्याख्यान देंगे।