
भाजपा के सभी 967 बूथों में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी गई
जबलपुर, (जयलोक)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले मन की बात का आज 123वी श्रृंखला का प्रसारण प्रात: 11 बजे आयोजित हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने इस प्रसारण के लिए सभी 967 बूथों पर मन की बात के प्रसारण को सुनने की व्यवस्था की थी। इस प्रसारण को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी तथा डॉ. अभिलाष पांडे, नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर के साथ ही भाजपा के अन्य दिग्गज नेताओं ने मन की बात का प्रसारण सुना।

प्रधानमंत्री ने नवीन ऊर्जा प्रदान की-महापौर
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आज वीरसावरकर मंडल के अंतर्गत अधारताल जयप्रकाश नगर पार्षद बाबा श्रीवास्तव के निवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की। प्रधानमंत्री के विचारों ने राष्ट्रहित, जनकल्याण, सांस्कृतिक पुर्नजागरण, नवाचार तथा आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने हेतु हो रहे सामूहिक प्रयासों को नवीन ऊर्जा प्रदान की।
सांसद आशीष दुबे ने प्लेटफार्म 6 पर कुलियों के साथ सुनी मन की बात
आज केंट विधानसभा के पं. अटल बिहारी वाजपेयी मंडल अंतर्गत बूथ क्र.121 अंतर्गत मुख्य रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. 6 पर भारवाहकों (कुलियों) के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात’ कार्यक्रम के 123वें संस्करण का श्रवण कर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया। सांसद आशीष दुबे ने बताया कि इस विशेष संस्करण में प्रधानमंत्री ने जनकल्याण, नवाचार, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सरोकारों पर प्रेरक विचार साझा किए और देशवासियों से जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।
देश विदेश में बने कीर्तिमानों को सुना-अभिलाष पांडे
विधायक अभिलाष पांडे ने भी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का कार्यक्रम सुना। श्री पांडे ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता, देश-विदेश में बने कीर्तिमानों और आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की हत्या जैसे काले अध्याय पर अपने विचार साझा किए।

विधायक रोहाणी ने भी सुनी मन की बात
केंट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने आज सरस्वती शिशु मंदिर रांझी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सभी डॉक्टरों के साथ बैठकर सुना।
दादा रोहाणी का व्यक्तित्व ही ऐसा था कि पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी के स्कूल में लगा उनके लिए शिविर

Author: Jai Lok
