
जबलपुर (जयलोक) ।

देश की आन बान और शान हमारा तिरंगा जबलपुर में प्रदेश के सबसे उंचे ध्वज के रूप में स्थापित है ।
महापौर जगत बहादुर सिंह के विशेष प्रयासों से इसकी स्थापना गांधी स्मारक तिलवारा घाट में हुई है।

यह म.प्र के सबसे ऊँचा 75 मीटर के राष्ट्रीय ध्वज रूप में स्थापित है । आज सुबह यहां आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान महापौर अन्नू ने अध्यक्ष रिंकुंज विज एवं एमआईसी सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया एवं भारत की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले क्रांतीकारियों को नमन् किया।
Author: Jai Lok







